कर्नाटक के दक्षिण कन्नडा जिले में बीते मंगलवार को जहां भाजपा युवा मोर्चा समिति के सदस्य प्रवीण नेट्टारू की हत्या कर दी गई थी, वहीं गुरुवार की शाम फिर से एक मुस्लिम युवक फाजिल पर एक कपड़े की दुकान के बाहर सरेआम धारदार हथियार से हमला किया गया, जिसके बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इस घटना के बाद पूरे इलाके में तना है और धारा 144 लागू कर दिया गया है. दक्षिण कन्नडा जिले में ये दूसरी घटना है. पुलिस अलर्ट मोड पर है.
यूपी का योगी मॉडल लागू कर देंगे
घटना के बाद कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई ने कहा है कि अशांति ना फैलाएं नहीं तो यूपी का ‘‘ योगी मॉडल’’ लागू कर देंगे. बता दें बोम्मई से योगी मॉडल लागू करने की मांग की जा रही है. इसपर उन्होंने कहा कि अगर स्थिति की मांग हुई तो उत्तर प्रदेश में चल रही सरकार के ‘‘योगी मॉडल’’ को राज्य में अशांति फैलाने की कोशिश कर रहे राष्ट्र विरोधी और सांप्रदायिक तत्वों से निपटने के लिए अपनाया जा सकता है.
Karnataka | A youth, Fazil hacked to death by an unidentified group in Surathkal, in outskirts of Mangaluru
— ANI (@ANI) July 28, 2022
"He was attacked with a lethal weapon by a group of youth. Case filed at Surathkal PS. Sec 144 CrPC imposed at Surathkal, Mulki, Bajpe, Panambur," says Police Commissioner pic.twitter.com/QliZy3cfUa
योगी तो बुलडोजर चला देते हैं
मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री के तौर पर एक साल का कार्यकाल पूरा किया. मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश की स्थिति को देखते हुए, योगी आदित्यनाथ सही मुख्यमंत्री हैं. इसी प्रकार कर्नाटक में स्थिति से निपटने के लिए अलग तरीके हैं और उन सभी का इस्तेमाल किया जा रहा है. अगर स्थिति की मांग होगी तो कर्नाटक में भी सरकार के योगी मॉडल को अपनाया जाएगा.’’
उनके द्वारा उद्धृत किए जा रहे ‘योगी मॉडल’ से अभिप्राय उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा राष्ट्र विरोधी गतिविधियों के खिलाफ उठाए गए कड़े कदमों से हैं, जिनमें से ऐसे तत्वों और माफिया के खिलाफ बुलडोजर का इस्तेमाल शामिल है.
कानून व्यवस्था से समझौता नहीं करेंगे
गौरतलब है कि जिला भाजपा युवा मोर्चा समिति के सदस्य प्रवीण नेट्टारू की मंगलवार रात को दक्षिण कन्नड जिले के बेल्लारे में हत्या कर दी गई थी. बोम्मई ने कहा कि उनकी सरकार ने इस हत्याकांड को गंभीरता से लिया है और जांच जारी है. उन्होंने कहा, ‘‘पांच टीम गठित की गई हैं और टीम केरल भेजी गई है. अधिकारी अपना काम कर रहे हैं. हमें भरोसा है कि दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर दंडित किया जाएगा जैसा इस साल शिवमोगा में हर्ष हत्याकांड में हुआ था.’’सीएम बोम्मई ने कहा कि कानून व्यवस्था से कोई समझौता नहीं किया.जाएगा