धनबाद के आशीर्वाद टावर में भीषण आग लगने से 14 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए. धनबाद के SSP संजीव कुमार ने मरने वालों की संख्या कंफर्म की है. उन्होंने बताया कि हादसे में 14 लोगों की जान चली गई है, वहीं, 10 से ज्यादा घायल हुए हैं. मरने वालों में 10 महिला 1 पुरुष और 3 बच्चे शामिल हैं. एसएसपी ने बताया जिस घर में आग लगी वहां शादी का माहौल था उसकी तैयारी चल रही थी. उन्होंने बताया कि हादसे में घायल हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बचाव अभियान पूरा कर लिया गया है.
#jharkhand #dhanbad #fire#धनबाद के आशीर्वाद टावर में लगी भीषण आग में एक महिला की मौत pic.twitter.com/ZoL4oSVTxE
— amitabh kumar (@amit96933) January 31, 2023
मालूम हो कि आशीर्वाद अपार्टमेंट धनबाद जिले में शक्ति मंदिर रोड पर स्थित है. राजधानी रांची से करीब 160 किलोमीटर दूर धनबाद में जोड़ाफाटक इलाके के आशीर्वाद टावर में शाम छह बजे आग लगी थी. झारखंड के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह ने बताया कि आशीर्वाद अपार्टमेंट के एक फ्लैट में विवाह का कार्यक्रम चल रहा था और आशंका है कि इसी दौरान दीये की वजह से लगी आग ने धीरे-धीरे विकराल रूप धारण कर लिया. इससे बच्चों एवं महिलाओं समेत 14 लोगों की मौत हो गई.