Toran Kumar reporter
Jharkhand-दुमका. हवाला के जरिए करोड़ों रुपए बिहार से कोलकाता भाया झारखंड होते हुए भेजा जा रहा था। इस सिंडिकेट में यात्री बस के मालिक और ड्राइवर की भी भूमिका है। दुमका पुलिस ने हवाला के जरिए एक राज्य से दूसरे राज्य पैसे भेजने वाले एक बड़े गिरोह का खुलासा किया है। भागलपुर से करोड़ों रुपए हवाला के माध्यम से कोलकाता भेजा जा रहा था। हवाला के रुपए लूटने के लिए ही 27 अगस्त की रात 10.30 बजे बिहार के अपराधी गिरोह ने दुमका जिला के मसानजोर के बागनल मोड़ के पास पगला बाबा कृष्णा रजत बस को हाईजैक किया था। नक्सल प्रभावित क्षेत्र जंगल में ले जाकर लूटपाट की गर्ई थी। बस में हवाला के एक करोड़ से अधिक रुपए की लूट हुई थी। दुमका पुलिस को बस लूट कांड में संलिप्त अपराधी गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार करने और लूटे गए रुपयों में से 35.50 लाख रुपए बरामद करने में सफलता मिली है। अपराधियों के पास से दो पिस्तौल, गोली के साथ बस लूटने में इस्तेमाल की गई एक स्कार्पियो, एक टियागो और एक टिगोर कार और यात्रियों से लूटा गया दो मोबाइल भी पुलिस ने जब्त किया है।
एसपी ने प्रेसवार्ता कर दी जानकारी एसपी वाईएस रमेश ने बताया कि भागलपुर से कोलकाता जा रही बस को हाईजैक कर लूटने की घटना में बस चालक की मिलीभगत थी। इतनी बड़ी लूट में उसने महज ढाई लाख रुपए के लूट की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। पुलिस ने बस चालक लक्ष्मण महतो उर्फ चंदन को भी गिरफ्तार कर लिया है। बस के मालिक की भूमिका की भी जांच चल रही है। एसपी ने बताया कि 14 बस लूटेरों ने इस घटना को अंजाम दिया था। गिरफ्तार अपराधियों में मुंगेर के गंगटी थाना के मिल्की गांव का प्रशांत सिंह, जमुई शहर का बंटी उर्फ सौरभ सिंह और बांका जिला के पंजवारा थाना के जगतपुर का रौशन सिंह शामिल है। एसपी ने बताया कि प्रशांत सिंह ही बस लूट कांड का मास्टर माइंड था। एसपी ने बताया कि शेष अपराधियों की भी पहचान हो गई है। एसआईटी की टीम इस बस लूट कांड में शामिल सभी अपराधियों को गिरफ्तार करने में जुटी हुई है।
हवाला के रुपयों का कोई दावेदार नहीं, चल रही जांच: एसपी एसपी वाईएस रमेश ने बताया कि पहले भी बस से हवाला के रुपए कोलकाता भेजे जाने का पता चला है। उन्होंने बताया कि बस लूट कांड से हुए खुलासे के बाद पुलिस हवाला से रुपए कारोबार में शामिल लोगों की छानबीन में जुटी हुई है। एसपी ने बताया लूटे गए करीब एक करोड़ से अधिक रुपए का कोई दावेदार सामने नहीं आया है। इसलिए माना जा रहा है कि यह हवाला का रुपया था। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार ड्राईवर से पूछताछ के बाद जिनका रुपया होने का पता चला है, उन्हें नोटिस भेजा गया है। एसपी ने अभी उन नामों का खुलासा नहीं किया है जिनके रुपए कोलकाता भेजे जा रहे थे।
कांड में गिरफ्तार अभियुक्त
- प्रशांत कुमार उर्प प्रशांत सिंह, निवासी- मिलकी, थाना गंगटी, जिला- मुंगेर।
- बंटी उर्फ सौरभ सिंह, निवासी- बिहारी, थाना- जमुई, जिला- जमुई।
- लक्ष्मण महतो उर्फ चंदन, निवासी- कुम्हारपट्टी, थाना-हंसडीहा, जिला- दुमका।
- रौशन सिंह, निवासी- जगतपुर, थाना- पंजवारा, जिला- बांका।
अपराधियों के पास से बरामद सामानों की सूची
35,50,000 (35 लाख, 50 हजार) रुपए।
दो पिस्तौल एवं तीन गोली।
बस के यात्रियों से लूटा गया दो मोबाइल सेट।
घटना में प्रयुक्त काले रंग की स्कॉर्पियो, एक मेरून रंग तथा एक सफेद रंग की टियागो कार।