झारखंड के लातेहार से इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. यहां महिला मरीजों ने मुख्य चिकित्साधिकारी (CMO) डॉक्टर हरेनचंद महतो पर अल्ट्रासाउंड के बहाने दो किशोरियों के साथ अश्लील हरकत करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि CMO पर आरोप है कि वह अपने निजी आवास पर अल्ट्रासाउंड के बहाने युवतियों के संग अश्लील हरकत किया करता था.
महिला थाना की प्रभारी सुनीता कुमारी ने बताया कि सिविल सर्जन के खिलाफ दो अलग-अलग युवतियों ने आवेदन देकर अश्लील हरकत करने की शिकायत की थी. उन्होंने बताया कि युवतियों की शिकायत के बाद सिविल सर्जन के खिलाफ पोस्को एवं भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत महिला थाना में कांड संख्या 19/2022 दर्ज किया गया है. कुमारी ने बताया कि मुख्य चिकित्साधिकारी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने बताया कि उक्त चिकित्सक के खिलाफ डीआईजी पलामू और उपायुक्त लातेहार को भी शिकायत दी गयी है..