दिल्ली पुलिस द्वारका और पश्चिम जिले की संयुक्त टीम को मिली कामयाबी
DCP West विचित्र वीर और DCP Dwarka अंकित सिंह ने दी पूरी जानकारी
खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पुन्नू, के बताए हुए देश विरोधी नारे लिखने वाले एक आरोपी जसविंदर उर्फ लकी को गिरफ्तार किया
पुलिस की 200 लोगो की टीम लगी,1000 CCTV फुटेज खंगालने के बाद पकड़ा गया आरोपी
आरोपी ने पूछताछ के दौरान अपनी पहचान जसविंदर उर्फ लकी निवासी तिलक नगर,बताई उसने खुलासा किया कि उसका एक दोस्त गगनदीप जो वर्तमान में यूएसए में है, जिससे उसने कुछ पैसे मांगे क्योंकि उसे जरूरत थी, जिसके लिए गगनदीप ने उसे आपत्तिजनक भित्तिचित्र बनाने का अपराध करने के लिए कहा
दिल्ली पुलिस द्वारका और पश्चिम जिले की संयुक्त टीम को मिली कामयाबी
— Lavely Bakshi (@lavelybakshi) January 31, 2024
DCP West विचित्र वीर और DCP Dwarka अंकित सिंह ने दी पूरी जानकारी
खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पुन्नू, के बताए हुए देश विरोधी नारे लिखने वाले एक आरोपी जसविंदर उर्फ लकी को गिरफ्तार किया
पुलिस की 200 लोगो की टीम… https://t.co/yHJbP0c5bP pic.twitter.com/bEsobzVhjg