जांजगीर-चांपा पुलिस
यातायात पुलिस द्वारा की गई मोटरयान अधिनियम के तहत कार्यवाही।
मोटरयान अधिनियम के विभिन्न धाराओं के तहत् 55 वाहनों पर की गई चालानी कार्यवाही।
उक्त वाहन चालकों से कुल 1़6500 रूपये लिया गया समन शुल्क।
वाहन चेकिंग के दौरान, नो पार्किग में खड़े वाहनों पर 23 प्रकरण में 6900/- बिना नम्बर लिखे 03 वाहनों पर 900/-, बिना रिफ्लेक्टर के 27 वाहनों पर 8100/-, मो.सा. में तीन सवारी चलने के 02 प्रकरण में 600/-, कार्यवाही कर समन शुल्क वसूल किया गया।
दीपावली त्यौहार को ध्यान में रखते हुये आम लोगों का आना जाना लगा रहता है जिसके कारण भीड़ होने से आम नागरिकों द्वारा वाहन को कही भी खड़ी कर दिया जाता है जिसके कारण यातायात व्यवस्था बाधित होने से सुचारू रूप से संचालन हेतु अलग-अलग पेट्रोलिग पार्टी की ड्यूटी लगाई गई है जो नेताजी चौक से केरा रोड, नेताजी चौक से नैला रोड, एवं नेताजी चौक से बीटीआई चौक तक लगातार पेट्रोलिंग करते रहेंगे।
⏩शहर यातायात प्रबंध व्यवस्था को देखते हुए सुगम एवं सुरक्षित यातायात व्यवस्था हेतु यातायात नियमो का पालन करते सड़को पर अवैधानिक पार्किग नही करने की हिदायत दिया जा रहा है। यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से संचालन में अपना सहयोग प्रदान करने की अपील की गई।