Jammu Kashmir: 15 अगस्त से पहले राजौरी में उरी जैसी साजिश नाकाम, आर्मी कैंप में घुसे सुसाइड बॉम्बर ढेर, तीन जवान शहीद

Jammu Kashmir :  जम्मू-कश्मीर में सेना के जवानों ने 15 अगस्त से पहले उरी जैसी बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया है. यहां राजौरी के दारहाल इलाके में स्थित परगल आर्मी कैंप में घुसे सुसाइड बॉम्बर को ढेर कर दिया गया है. आतंकियों के खिलाफ इस ऑपरेशन में तीन जवान भी शहीद हुए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तब दोनों पक्षों की तरफ से जोरदार फायरिंग भी हुई. स्थिति को देखते हुए दारहाल पुलिस स्टेशन से छह किलोमीटर स्थित अतिरिक्त सुरक्षा दलों को आर्मी कैंप की तरफ रवाना किया गया है. जम्मू जोन के एडीजीपी मुकेश सिंह ने ये जानकारी दी.

2016 में हुआ था आर्मी हेडक्वार्टर पर हमला

मालूम हो कि साल 2016 में अंधेरे का फायदा उठाते हुए आतंकी संगठन जैश-मोहम्मद के आतंकियों ने उरी में सेना के हेडक्वार्टर पर हमला कर दिया था. इसमें हमने सेना के 19 जवान शहीद हो गए थे. इस घटना के तुरंत बाद सेना ने सर्जिकल स्ट्राइल कर पीओके में घुसकर आंतकियों को मौत के घाट उतार दिया था.

कल भी ढेर किए थे तीन आतंकी

इससे पहले बडगाम जिले के वाटरहेल में बीते बुधवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई. इसमें सेना ने तीन आंतकियों को ढेर कर दिया. मारे गए आतंकवादियों में एक कश्मीरी पंडित सरकारी कर्मचारी राहुल भट का हत्यारा भी शामिल है. राहुल भट की 12 मई को बडगाम में उनके कार्यालय के अंदर हत्या कर दी गई थी.

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एडीजीपी (कश्मीर जोन) विजय कुमार के हवाले से ट्वीट किया, ‘आतंकवादी लतीफ राथर उर्फ अब्दुल्ला, राहुल भट और अमरीन भट का हत्यारा, बुधवार को मारे गए तीन आतंकवादियों में शामिल था. वह नागरिक हत्याओं और अन्य अत्याचारों सहित कई आतंकी अपराध के मामलों में शामिल था.

Leave a Reply