जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेर लिया है और मुठभेड़ शुरू हो गई है. ये मुठभेड़ वानीगाम बाला इलाके में हो रही है. पुलिस और सुरक्षा बल संयुक्त रूप से ऑपरेशन को अंजाम दे रहे हैं. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने जिले के करेरी इलाके के वानीगाम बाला में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के बाद घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया है. पुलिस अधिकारी ने कहा कि आतंकवादियों द्वारा सुरक्षा बलों पर गोलीबारी करने के बाद तलाशी अभियान मुठभेड़ में बदल गया. सुरक्षाबल जवाबी कार्रवाई कर रहे हैं.अभी तक दोनों पक्षों में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
https://twitter.com/ANI/status/1553195322205442048?t=nQfh6jZ7eGviQtMAulZEmw&s=19
फिलहाल सुरक्षाबलोे ने इलाके को घेर लिया है. दोनों तरफ से गोलीबारी जारी है. अभी तक किसी आतंकी के मारे जाने की सूचना नहीं है. बता दें कि पिछले कुछ महीनों में पूरे कश्मीर में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ जारी है. कई आतंकवादी और उनके कमांडरों का सफाया कर दिया गया है. अधिकतर ऑपरेशन विशिष्ट खुफिया सूचनाओं के आधार पर पुलिस और सेना द्वारा संयुक्त रूप से किए गए हैं.