जयपुरः आज व कल भव्य तीज महोत्सव का आयोजन होगा. उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने प्रदेशवासियों को तीज की शुभकामनाएं दी है. पहली बार छोटी चौपड़ पर तीज माता की सवारी के दौरान भव्य महाआरती का आयोजन होगा. सिटी पैलेस (जनानी ड्योढ़ी) से शाही सवारी शुरू होगी.
त्रिपोलिया बाजार, छोटी चौपड़, बड़ी चौपड़, गंगौरी बाजार होते हुए तालकटोरा तक शोभायात्रा में ऊंट, बैलगाड़ी, बग्घी, नर्तक दल, लोक कलाकार और पारंपरिक वाद्य यंत्र शामिल होंगे. राजस्थान के विभिन्न जिलों के शिल्पकारों की प्रदर्शनी होगी. राजस्थानी व्यंजन और लोक प्रस्तुतियां मुख्य आकर्षण रहेंगी. देश-विदेश के पर्यटकों की भी भागीदारी अपेक्षित सुरक्षा के व्यापक इंतजाम–हर मार्ग और प्रवेश द्वार पर सुरक्षा जांच की व्यवस्था की गई है.
तीज सवारी में सजे-धजे हाथी, घोड़े, ऊंट और बैल होंगे. भव्य शोभायात्रा में पारंपरिक पशु व साज-सज्जा शामिल होंगे. बैंड, शहनाई, ढोल-नगाड़ों के साथ तीज माता की सवारी निकलेगी. शोभायात्रा में झांकियां, लोक कलाकार और पारंपरिक लवाजमा जयपुर की सड़कों पर राजस्थानी रंग दिखेगा. परंपरागत जुलूस में दर्शकों का भारी उत्साह रहेगा. आयोजन में सांस्कृतिक गौरव और विरासत का प्रदर्शन होगा. सभी वर्गों के लोग उत्सव में हिस्सा लेंगे. आयोजन से जयपुर पर्यटन को बड़ा बढ़ावा मिलेगा.