जयपुर: अभिनेत्री और जूरी सदस्य उर्वशी रौतेला ने कहा, “प्रतियोगिता बहुत कठिन थी, लेकिन विजेता हमारे साथ हैं। यह मेरी 10वीं वर्षगांठ भी है। हमें बहुत खुशी है कि हमें हमारी विजेता मिल गई हैं… वह निश्चित रूप से मिस यूनिवर्स में हमें गौरवान्वित करेंगी…मनिका विश्वकर्मा को मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 के ताज से नवाजा गया। वह इस साल के अंत में थाईलैंड में होने वाले 74वें मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।
जयपुर.राजस्थान:मनिका विश्वकर्मा को मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 के ताज से नवाजा गया।..Video
