Neeraj Singh Rajpurohit (Correspondent Jaipur)
जयपुर में एक युवक का बीच बाजार में नोट उड़ाने का मामला सामने आया है। घटना सोमवार शाम जवाहर सर्किल थाना इलाके में आने वाले जीटी बाजार के सामने की है। इस दौरान मौके पर जाम लग गया। युवक कार की छत पर चढ़कर पैसा उड़ाता रहा। मौके पर मौजूद लोगों ने पैसा लूटना भी शुरू कर दिया। जब पुलिस युवक तक पहुंची तो उसने बताया- यह फन के लिए किया था।
इस दौरान युवक ने अपने चेहरे पर #MoneyHeist वाला मास्क लगा रखा था। जो 20 मिनट तक 20-20 के नोट उड़ाता रहा। लोगों ने इसका वीडियो भी बना लिया। इस दौरान जीटी मार्केट के पास खुली हुई चौकी में तैनात किसी पुलिसकर्मी ने युवक की जानकारी लेने की भी कोशिश नहीं की। फिर युवक अपनी कार लेकर मौके से रवाना हो गया।
जयपुर राजस्थान : जयपुर में बीच बाज़ार युवक ने उड़ाये नोट, लूटने के लिए लगी भीड़। पुलिस के गिरफ़्तार करने पर बोला-फ़न के लिए किया।
— Rkhulasa (@RkhulasaC) October 4, 2023
# Rajasthan Jaipur# pic.twitter.com/ONvEmkkuoy
डीसीपी ईस्ट ज्ञानचंद यादव ने बताया- वीडियो के मामले में जवाहर सर्किल एसएचओ को जांच के लिए कहा गया है। कार के नंबर के आधार पर पुलिस युवक के घर तक पहुंच गई है। युवक को शांतिभंग में गिरफ्तार किया हैं। प्रारम्भिक पूछताछ में युवक ने बताया- उसने यह हरकत केवल फन के लिए की थी। युवक के पिता को भी थाने बुलाकर पूछताछ की जा रही हैं। कानून के अनुसार जो कार्रवाई बनती है। उस पर एक्शन लिया जाएगा।
#jaipur #jaipurnews #jaipurcity #rajasthannews #jaipurdiaries #pinkcity #rajasthan #petrolpump #petrolprice #dieselprice #jaipurpetrolpump