जयपुर: मुरलीपुरा थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, पुलिस ने लुटेरी दुल्हन को किया गिरफ्तार
पुलिस ने सीमा अग्रवाल को किया गिरफ्तार, अमीर लोगों को झांसा देकर आरोपी महिला पहले रचाती विवाह, विवाह के बाद आभूषण और नकदी लेकर हो जाती फरार, अब की जा रही लुटेरी दुल्हन से पूछताछ
निक्की ने जयपुर के एक तगड़े ज्वैलर से शादी की और 5 महीने घर रही, एक दिन मौका पाकर 30 लाख का जेवर और 6.5 लाख रुपए लेकर फरार हो गई,
उसके बाद इसने ज्वैलर के ख़िलाफ़ मुकदमा भी करवाया, बाद में पता चला कि निक्की का यह बिजनेस है,
इसने पहले 2013 में आगरा के एक व्यापारी से शादी की थी और शादी तोड़कर 75 लाख वसूले थे,
फिर इसने 2017 में सॉफ्टवेयर इंजीनियर से शादी की और 10 लाख वसूले और इस बार
इसी वसूली के चक्कर में पकड़ी भी गई, अब आप ही देख लीजिए कि
कुछ महिलाओं ने झूठे केस कर Alimony लेना अपना व्यापार बना लिया है।