Jaipur News:- राजस्थान को जल्द मिलेगी चौथी वन्दे भारत । जयपुर चंडीगढ़ के बीच चलेगी सेमी हाई स्पीड वन्दे भारत ट्रेन

Neeraj Singh Rajpurohit..21.8.2023/✍️

यह बताया जा रहा है कि यह ट्रेन अब शुरू की गई वंदेभारत ट्रेनों से अलग होगी। यह राजस्थान की चौथी वंदेभारत होगी। अभी जोधपुर से साबरमती, जयपुर से उदयपुर और जयपुर दिल्ली के बीच वंदे भारत ट्रेनें चल रही हैं।

दरअसल, रेलवे के अंबाला डिविजन में चंडीगढ़-जयपुर रेल ट्रैक पर भी पिछले कुछ वक्त से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के संचालन की मांग की जा रही है। नई ट्रेन चलने से न सिर्फ यात्रियों का वक्त बचेगा, बल्कि सुविधा भी बढ़ेगी। रेलवे बोर्ड की तरफ से जल्द शेड्यूल और किराया घोषित होगा।

दूसरी ओर, रतलाम – बांसवाड़ा-डूंगरपुर नई रेल लाइन का काम फिर शुरू हो गया है। मध्यप्रदेश और राजस्थान सरकार से रेलवे ने अधिग्रहित जमीन मांगी है। इस 192 किमी लंबी रेल लाइन पर अब 6 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च होंगे। 4 साल पूर्व रेलवे ने इसे बंद कर दिया था।

..

jaipur #rajasthan #beingjaipurites

Leave a Reply