Neeraj Singh Rajpurohit. reporter12.8.2023/✍️
जयपुर:- पुलिस कमिश्नर श्री बीजू जॉर्ज जोसफ जी ने बताया कि महिलाओं एवं बालिकाओं को सार्वजनिक स्थानों एवं परिवहन के साधनों में सुरक्षित वातावरण प्रदान करने के साथ ही अपने अधिकारों एवं कानून के प्रति जागरूक करने के लिए 12 अगस्त से जयपुर कमिश्नरेट द्वारा ‘सतर्क जयपुर सुरक्षित जयपुर’ अभियान की शुरुआत की जा रही है।
इस अभियान के तहत निर्भया स्क्वॉड द्वारा सुरक्षा सखी, पुलिस मित्र, सीएलजी मेंबर व धार्मिक संगठनों के सहयोग से स्कूल, कॉलेज तथा जयपुर शहर की महिलाओं एवं बालिकाओं को जागरूकता से संबंधित कानून, हेल्पलाइन नंबर, अधिकारों एवं सुविधाओं की जानकारी दी जाएगी।
पब्लिक ट्रांसपोर्ट के साधनों में हेल्पलाइन के स्टीकर लगाकर प्रचार- प्रसार किया जाएगा। परिजनों को अपने बच्चों के सोशल मीडिया एवं इंटरनेट एक्टिविटी पर निगरानी रखने के लिए जागरूक किया जाएगा, महिलाओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।
#SafeJaipur #WomenSafetyInitiative #EmpowerWomen #ChildSafety #AwarenessCampaign #SecurityForAll #CommunitySupport
You must be logged in to post a comment.