सोनाली फोगाट की मौत के पीछे है कोई साजिश? गोवा पुलिस ने अब दर्ज की हत्या की FIR

भारतीय जनता पार्टी (BJP) की नेता और टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) का मंगलवार को गोवा में निधन हो गया. शुरुआती जानकारी के मुताबिक 42 साल की सोनाली फोगाट की मौत दिल का दौड़ा पड़ने (Sonali Phogat Dies) से हुई. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट (Sonali Phogat Postmortem Report) आने के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि मौत की असली वजह क्या थी. इन सबके बीच गोवा पुलिस (Goa Police) ने अब सोनाली फोगाट की मौत को लेकर हत्या की FIR दर्ज की है. इससे पहले गोवा पुलिस ने अप्राकृतिक मौत का मामला (Unnatural Death) दर्ज किया था. पुलिस ने सोनाली के परिवार की शिकायत के बाद हत्या की FIR दर्ज की है. हालांकि जांच आगे बढ़ाने के लिए पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है.

वीडियोग्राफी के साथ पोस्टमॉर्टम पर सहमति

सोनाली फोगाट के परिवार के एक सदस्य ने गुरुवार को कहा कि उन्होंने पोस्टमॉर्टम के लिए अपनी सहमति दे दी है, लेकिन इस शर्त के साथ कि प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई जाए. पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया पहले बुधवार को गोवा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (जीएमसीएच) में होने वाली थी लेकिन फोगाट के भाई रिंकू ढाका ने दावा किया कि उसकी बहन के दो साथियों ने उसकी हत्या की है. ढाका ने कहा कि परिवार पोस्टमॉर्टम की अनुमति तभी देगा जब गोवा पुलिस दोनों व्यक्तियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करेगी.

मंगलवार को हुई थी मौत

मालूम हो कि हरियाणा के हिसार की रहने वाली सोनाली फोगाट (42) BJP नेता और टिकटॉक स्टार थीं. पुलिस के अनुसार, उन्हें संदिग्ध रूप से दिल का दौरा पड़ा था, जिसके बाद मंगलवार सुबह उन्हें नॉर्थ गोवा जिले के अंजुना में सेंट एंथनी अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल में उन्हें मृत अवस्था में लाया गया घोषित कर दिया गया. इसके बाद पुलिस ने अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया.

बहन ने भी जताई थी साजिश की आशंका

सोनाली फोगाट की बहन रेमन ने कहा था कि मौत से एक दिन पहले ही उसने मां से बात की थी. इस दौरान सोनाली ने मां से कहा था कि मुझे कुछ गड़बड़ लग रही है. ऐसा लग रहा है कि मेरे खिलाफ कोई साजिश हो रही है. सोनाली ने मां से खाने में गड़बड़ी की शिकायत की थी.

लड़ चुकी थी विधानसभा चुनाव

मालूम हो कि ‘टिकटॉक’ एप पर वीडियो बनाने के लिए मशहूर सोनाली फोगाट रिएलटी शो ‘बिग बॉस’ में भी नजर आईं थीं. हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Election) में सोनाली फोगाट हिसार जिले की आदमपुर सीट से चुनावी मैदान में थीं, हालांकि उन्हें कांग्रेस के कुलदीप बिश्नोई (अब बीजेपी में) से हार का सामना करना पड़ा था.

Leave a Reply