Toran Kumar reporter..19.4.2023/✍️
साढ़े 17 करोड़ में बिकने वाले ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन (64) के सीजन के पहले अर्धशतक के बाद गेंदबाजों के शानदार गेंदबाजी के दम पर पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2023 में जीत की अपनी हैट्रिक लगा दी है.
रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 192 रन का स्कोर बनाया और फिर हैदराबाद को उसके घर में 19.5 ओवर में 178 रन पर समेट दिया. ग्रीन ने 64 रन बनाने के अलावा गेंदबाजी में भी 4 ओवर में 29 रन देकर एक विकेट झटके और उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया.
आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीम मुंबई की पांच मैचों में यह लगातार तीसरी जीत है. टीम के अब छह अंक हो गए हैं और वह छठे नंबर पर पहुंच गई है. हैदराबाद को पांच मैचों में तीसरी हार झेलनी पड़ी है. टीम के खाते में चार अंक है और वह नौवें नंबर पर है.
193 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती चली गई. अंतिम दो ओवर में टीम को जीत के लिए 24 रनों की दरकार थी. लेकिन कैमरन ग्रीन ने 19वें ओवर में केवल 4 रन ही दिए. अंतिम ओवर लेकर अर्जुन तेंदुलकर के ओवर में हैदराबाद को 20 रन बनाने थे, लेकिन टीम 14 रन से लक्ष्य से चूक गई.
हैदराबाद के लिए मयंक अग्रवाल ने 41 गेंदों पर चार चौके और एक छक्के की मदद से 48, हेनरिक क्लासेन ने 16 गेंदों पर चार चौकों और दो छक्कों के सहारे 36, कप्तान एडेन मार्कराम ने 22, मार्को यानसन ने 13 और अब्दल समद ने 9 रन बनाए
मुंबई के लिए टिम डेविड ने फील्डिंग में कमाल करते हुए चार कैच पकड़े और एक रन आउट किया. वहीं, गेंदबाजी में जेसन बेहरनडॉर्फ़, राइली मेरेडिथ और पीयूष चावला ने दो-दो विकेट लिए जबकि कैमरन ग्रीन ने एक विकेट चटकाए. अर्जुन तेंदुलकर ने अंतिम ओवर में भुवनेश्वर कुमार को आउट करके आईपीएल में अपनी पहली विकेट ली. अर्जुन ने 2.5 ओवर में 18 रन देकर एक विकेट चटकाए.
इससे पहले, मुंबई के लिये ग्रीन और वर्मा के अलावा कप्तान रोहित शर्मा ने 18 गेंद में 28 और ईशान किशन ने 31 गेंद में 38 रन बनाए. 20 साल के वर्मा ने 17 गेंद में 37 रन बनाये जिसमें दो चौके और चार छक्के शामिल थे.
बीच के ओवरों में मुंबई की रनगति धीमी हो गई थी लेकिन वर्मा की पारी ने उसे अच्छा स्कोर दिया.
वर्मा ने 15वें ओवर में मार्को जानसेन को लगातार दो छक्के समेत 21 रन निकाले. अगले ओवर में उन्होंने लेग स्पिनर मयंक मार्कंडेय को एक्स्ट्रा कवर में चौका जड़ा जबकि अगली गेंद पर स्वीप शॉट खेलकर छक्का लगाया.
इस ओवर में 14 रन बने.
दूसरी ओर ग्रीन को शुरूआत में जमने में समय लगा लेकिन वर्मा के आउट होने के बाद उन्होंने हाथ खोलने शुरू किए. दाहिने हाथ के बल्लेबाज ग्रीन ने टी नटराजन को लगातार तीन चौके लगाये और फिर स्ट्रेट ड्राइव पर छक्का जड़ा. इस ओवर में 20 रन बने.
नटराजन ने 20वें ओवर में काफी रन लुटाये और उनके चार ओवर के स्पैल में 50 रन बने. मुंबई ने आखिरी पांच ओवर में 62 रन निकाले.