रायपुर – प्रार्थी अरिहंत चोपड़ा ने थाना तेलीबांधा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह बालफोर्ट इलक्लेव बी 02 /407 रायपुर में रहता है तथा ड्राई फ्रुट का व्यापारी है। दिनांक 20/12/2023 को प्रार्थी शास्त्री मार्केट स्थित अपनी दुकान में था इसी दौरान लगभग 11ः20 बजे प्रार्थी के मामा संदीप जैन ने प्रार्थी को फोन कर बताया कि पुरानी शराब दुकान के पास लाभाण्डी मोड ठाकुर दुकान के आगे सडक के मोड के पास एक व्यक्ति ने मुझे जान से मारने कि नियत से सीने के पास गोली मार दिया है। जिस पर प्रार्थी जाकर देखा तो उसके मामा संदीप जैन घायल थे और उनके सीने से खून बह रहा है वह ठाकुर दुकान के पास पेड का सहारा लेकर खडे थे। प्रार्थी अपने मामा संदीप जैन से पूछा आपको किसने मारा तब संदीप जैन इशारा कर बताया की पुलिस की डॉयल 112 की गाडी में जो व्यक्ति हरा शर्ट पहना हुआ है उसका नाम अमन शर्मा है, जो मुझे जान से मारने की नियत से मेरे सीने पर बन्दूक से गोली चलाकर मारा है। उसने बताया कि वह अपने स्कूटी से जा रहा था तभी अमन शर्मा हाथ दिखाकर उसे रूकवाकर वाद विवाद करते हुए जान से मारने कि नियत से बन्दुक से सीने मंे गोली मार दिया कि अमन शर्मा को मौके पर पकड़ा गया तथा घायल संदीप जैन को उपचार हेतु अस्पताल मंे भर्ती कराया गया, कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध थाना तेलीबांधा में अपराध क्रमांक 788/23 धारा 307 भादवि. 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत अग्रवाल सहित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री लखन पटले, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री पीताम्बर सिंह पटेल, नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन श्री मनोज ध्रुव, प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी कोतवाली स्वयं तत्काल घटना स्थल पर रवाना होकर घटना का मुआयना करते हुए पीड़ित, प्रार्थी सहित आसपास के लोगों से घटना के संबंध में विस्तृत पूछताछ किया गया।
मौके पर पकड़े गये आरोपी अमन शर्मा से विस्तृत पूछताछ पर उसने बताया कि वह मूलतः जिला सुन्दरगढ़ उडीसा का निवासी है। वह दिनांक 12.12.23 को अपने साथ पिस्टल, देशी कट्टा एवं कारतूस लेकर रायपुर आया तथा अपने मोबाईल फोन के व्हाट्सएप से संदीप जैन के साथ मोबाईल में चैट कर उसे मिलने बोला एवं इसी दौरान आरोपी अमन शर्मा ने संदीप जैन से उसका फोटो एवं निवास का पता प्राप्त करते हुए उसके घर का रेकी किया तथा दिनांक घटना 20.12.2023 को आरोपी अमन शर्मा ने व्हाट्सएप के माध्यम से संदीप जैन को मिलने बुलाया एवं घटना स्थल पास पहुंचकर घटना को अंजाम दिया था।
आरोपी अमन शर्मा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 01 नग पिस्टल, 01 नग देशी कट्टा एवं कारतूस जप्त कर आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।
पूछताछ में आरोपी अमन शर्मा ने 02 संदेहियों के संबंध में बताया है, पुलिस द्वारा दोनों संदेहियों को भी हिरासत मंे लेकर घटना के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रहीं है तथा आरोपी अमन शर्मा का पुलिस रिमाण्ड लिया जा रहा है।
सायबर विंग की टीम द्वारा तकनीकी साक्ष्यों का विस्तृत विश्लेषण किया जा रहा है।
गिरफ्तार आरोपी – अमन शर्मा पिता गोपाल शर्मा उम्र 23 साल निवासी उज्जवलपुर तह. तागरपाली थाना लेफरीपारा जिला सुंदरगढ़ उड़ीसा।