Toran Kumar reporter..21.6.2023/✍️
रायपुर. अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी है. साथ ही उन्होंने ‘हर घर आंगन योग’ के प्रति लोगों में जागरुकता लाने की भी अपील की है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, आइये, हम सब मिलकर ‘हर घर आंगन योग’ के संदेश को जन-जन तक पहुंचाएं.
‘हर घर आंगन योग’
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) June 21, 2023
सभी प्रदेशवासियों को #अंतर्राष्ट्रीय_योग_दिवस के अवसर पर शुभकामनाएं।
योग मूल रूप से शरीर, मन और आत्मा को शुद्ध करने की एक प्रक्रिया है। इससे शारीरिक शक्ति के साथ हमें सकारात्मकता और आंतरिक भावनात्मक मजबूती भी मिलती है। वास्तव में योग स्वस्थ, तनावमुक्त और… pic.twitter.com/AKLR7SntL9
सीएम बघेल ने ट्वीट कर लिखा, योग मूल रूप से शरीर, मन और आत्मा को शुद्ध करने की एक प्रक्रिया है. इससे शारीरिक शक्ति के साथ हमें सकारात्मकता और आंतरिक भावनात्मक मजबूती भी मिलती है. वास्तव में योग स्वस्थ, तनावमुक्त और अनुशासित जीवन जीने की एक शैली है.
योग को निरोग रहने का उत्तम साधन माना गया है. यह भारत की प्राचीन परंपरा है. हमारे ऋषि-मुनियों ने इसके महत्व को बहुत पहले से ही जान लिया था. अब पूरा विश्व योग का महत्व समझ रहा है. सभी लोग अपने स्वास्थ्य के लिए योग करें. योग को अपनाने से शारीरिक ऊर्जा, स्वास्थ्य और प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि होती है.