इंदौर: दहेज न मिलने पर दिया तीन तलाक, पति ने करवाया जबरन हलाला, फिर भी नहीं रखा साथ..पुलिस ने गिरफ्तार करके भेजा जेल।

इंदौर। खजराना पुलिस ने 29 वर्षीय फरहाना खान की शिकायत पर पति वसीम पठान और सास गुड्डो बी के खिलाफ तीन तलाक का केस दर्ज किया है। आरोपित ने दहेज की पूर्ति न करने पर महिला से तीन बार तलाक कहा और साथ रखने से इन्कार कर दिया। पीड़िता द्वारा बार-बार अनुरोध करने पर उसने हलाला करने की शर्त रख दी।

टीआई मनोज सेंधव के मुताबिक, आरोपितों के विरुद्ध मुस्लिम विवाह संरक्षण अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। रोशननगर (खजराना) की फरहाना की वसीम पठान (अशरफीनगर) से फरवरी 2010 में शादी हुई थी। आरोपित दहेज की मांग कर परेशान करते थे।

हलाला करवाया

फरहाना ने कहा कि उसके तीन बच्चे होने पर सास गुड्डो ने धमकाया और कहा कि तीन बच्चों के कारण बहुत खर्चा हो गया। वसीम ने तीन बार तलाक दिया और घर से निकाल दिया। उसके दो बच्चों को साथ रख लिया। बाद में वसीम ने कहा कि साथ रहने के लिए मुस्लिम धर्म के अनुसार हलाला करना होगा।

महिला ने सईद से शादी कर ली और कुछ समय उसके साथ रही। इसके बाद वसीम ने साथ रहने से इन्कार कर दिया। सोमवार को पीड़िता थाने पहुंची और वसीम तथा गुड्डो के खिलाफ केस दर्ज करवाया।

पुलिस ने गिरफ्तार करके भेजा जेल।

Categories MP