Indian Railways News: AC Coach में सफर करने वाले यात्री ध्यान दें, इन ट्रेनों में शुरू हुई चादर और कंबल की व्यवस्था

कोरोना महामारी की शुरुआत के बाद भारतीय रेलवे ने एसी कोच में चादर और कंबल देने की सुविधा को खत्म कर दिया था. ऐसे में लोगों को लगेज के साथ एक्स्ट्रा चादर और कंबल ट्रेनों में ले जाना पड़ता था. लेकिन अब जब कोरोना महामारी का असर काफी कम हो चुका है तो लोगों के मन में यह प्रश्न उठ रहा है कि क्या AC Coach में सफर करने वालों को बेडरोल की सुविधा मिलेगी या नहीं? क्या लास्ट मोमेंट में अगर आपकी यात्रा कैंसल हो जाती है तो क्या आपका टिकट दूसरे के नाम ट्रांसफर किया जा सकता है?

क्या ट्रेन में मिलेंगे बेडरोल

कोविड 19 के कारण एसी डिब्बों में बेडरोल की सुविधा को बंद कर दिया गया था हालांकि इसे अबतक पूर्णत: शुरू नहीं किया जा सका है. हालांकि कुछ ट्रेनों में बेडरोल यात्रियों को दिया जा रहा है. इस कारण यात्रइयों को समझ नहीं आ रहा है कि जिस ट्रेन में वो सफर करने वाले हैं क्या उसमें बेडरोल मिलेगा या नहीं. ऐसे में लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि कई ट्रेनों में बेडरोल की सुविधा को शुरू किया गया है लेकिन कई ट्रेनों में अब भी बेडरोल की सुविधा बहाल नहीं की गई है

1296 AC डिब्बों में मिलेंगे बेडरोल

जिन ट्रेनों में बेडरोल की सुविधा दी जा रही है उन ट्रेनों की लिस्ट काफी लंबी है. इसलिए जिन ट्रेनों में चादर कंबल की सुविधा शुरू की गई है उसकी जानकारी प्राप्त करने के लिए आप इस लिंक (https://contents.irctc.co.in/en/LINEN.html) पर विजिट कर ट्रेनों की लिस्ट देख सकते हैं कि जिसमें आपका रिजर्वेशन है उसमें बेडरोल दिया जाएगा या नहीं.

क्या बेडरोल के लिए वसूले जाएंगे पैसे

भोपाल रेल डिविजन के जनसंपर्क अधिकारी सूबेदार सिंह ने कहा कि भोपाल की लगभग सभी ट्रेनों में बेडरोल की सुविधा को शुरू किया गया है और इसके लिए यात्रियों से किसी प्रकार का अतिरिक्त चार्ज नहीं वसूला जाएगा. रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी की मानें तो बाकी ट्रेनों में भी यात्रियों को बेडरोल के लिए एक्स्ट्रा पैसे देने की आवश्यकता नहीं है. बेडरोल के चार्ज एसी बर्थ की रिजर्वेशन टिकट में पहले ही जोड़ दिए जाते हैं

Leave a Reply