IND vs ENG 5th Test Day 4 LIVE Updates: चौथे दिन के खेल के आगाज में अब महज कुछ घंटे शेष रह गए हैं. भारतीय टीम विपक्षी टीम को जल्द से जल्द समेटकर मैच जीतने के इरादे से मैदान में उतरेगी.
- India vs England LIVE Score, 5th Test Day 4: चौथे दिन के खेल के आगाज में अब महज कुछ घंटे शेष रह गए हैं. भारतीय टीम जब मैदान में उतरेंगे तो उसकी पूरी कोशिश रहेगी कि जितनी जल्दी हो सके. उतनी जल्दी वह विपक्षी टीम को समेटकर मैच को अपने नाम करें. वहीं विपक्षी टीम इंग्लैंड इसके विपरीत इरादे के साथ मैदान में उतरेगी. उसकी इच्छा रहेगी कि वह शेष बचे रनों को बनाकर सीरीज को 3-1 से अपने नाम करे. यही वजह है कि क्रिकेट एक्सपर्ट चौथे दिन के खेल को बेहद रोमांचक और महत्वपूर्ण मान रहे हैं.
- India vs England 5th Test 4th Day Live Score: आकाश दीप का अच्छा ओवर
आकाश दीप का अच्छा ओवर. पहले ओवर से सिर्फ 3 रन आए हैं. भारत को जल्द से जल्द बेन डकेट का विकेट लेना होगा, क्योंकि वो एक छोर से तेजी से रन बोर्ड चलाएंगे रखने की कोशिश करेंगे.
15.0 ओवर: इंग्लैंड 53/1 - शुरू हुआ चौथे दिन का खेल
चौथे दिन का खेल शुरू हो चुका है. भारत की नजरें 8 विकेट पर होंगी जबकि इंग्लैंड को जीत के लिए 334 रन चाहिए. - IND vs ENG 5th Test 4th Day Live Score: बारिश की संभावना है
चौथे दिन बारिश की संभावना है. फिलहाल धूप खिली हुई है. लेकिन लंच के आस-पास बारिश हो सकती है. इसके अलावा अधिकतर समय बादल छाए रहेंगे. - India vs England 5th Test 4th Day Live Score: चौथे दिन कैसी है पिच
नासिर हुसैन ने ब्रॉडकास्टर के लिए पिच रिपोर्ट पेश करते हुए कहा कि सरे ने इस तरह की पिचों पर खेलकर जीत हासिल की है, इसमें काउंटी खेलों के समान ही घास है. यदि मैच चौथे दिन के आखिरी सेशन तक जाता है तो स्पिनर को फायदा मिल सकता है. मुख्य खतरा सीम होने वाला 324 बनाना आसान नहीं होने वाला है. क्योंकि आपके पास घास है, हार्ड ड्यूक की गेंद इसमें जाएगी और इंडेंटेशन बनाएगी, जिससे थोड़ा असमान उछाल होगा. वह क्रॉली के विकेट से भारतीय खिलाड़ी खुश होंगे. यह अभी भी सीम गेंदबाजी करने के लिए बहुत अच्छी पिच है, इंग्लैंड को गंभीरता से अच्छा खेलना होगा. - इंग्लैंड ने चुना हेवी रोलर
इंग्लैंड ने हैवी रोलर का विकल्प चुना है. इसका प्रभाव कम से कम सत्र के पहले 45-60 मिनट तक रहना चाहिए.