कनाडा की सरकार ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया है। कनाडा सरकार ने बिश्नोई गैंग को एक आतंकवादी संगठन के रूप में सूचीबद्ध कर दिया है। कनाडा के जन सुरक्षा मंत्री गैरी आनंदसांगरी ने सोमवार को इस कार्रवाई के बारे में जानकारी दी है। बिश्नोई गैंग पर कनाडा में किसी खास समुदाय को निशाना बनाकर भय और धमकी का माहौल बनाने का आरोप लगाया गया है।
इस कार्रवाई से क्या फायदा होगा?
कनाडा सरकार की ओर से जारी की गई जानकारी के मुताबिक, बिश्नोई गैंग पर ये कार्रवाई कनाडा की आपराधिक संहिता के तहत की गई है। अब आतंकी संगठन घोषित किए जाने के बाद कनाडा में बिश्नोई गैंग के स्वामित्व वाली कोई भी चीज़, संपत्ति, वाहन, धन को फ्रीज या जब्त किया जा सकता है। इसके साथ ही आतंकी संगठन घोषित किए जाने के बाद बिश्नोई गैंग के खिलाफ कनाडाई कानून प्रवर्तन को आतंकवादी अपराधों के खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए और अधिक शक्ति मिलेगी।
बिश्नोई गैंग पर क्या आरोप लगा?
कनाडा सरकार ने अपनी प्रेस रिलीज में कहा है कि बिश्नोई गैंग एक इंटरनेशनल आपराधिक संगठन है। कनाडा सरकार का आरोप है कि ये गैंग मुख्य रूप से भारत से सक्रिय है। कनाडा में बिश्नोई गैंग उन इलाकों में सक्रिय है जहां प्रवासी समुदाय बड़ी संख्या में रहते हैं। कनाडा सरकार के मुताबिक, बिश्नोई गैंग हत्या, गोलीबारी और आगजनी के घटनाओं में शामिल है, और जबरन वसूली व धमकी के माध्यम से आतंक फैलाता है। बिश्नोई गैंग प्रमुख समुदाय के सदस्यों, व्यवसायों और सांस्कृतिक हस्तियों को निशाना बनाकर उनमें असुरक्षा का माहौल बनाता है।
कनाडा सरकार ने कहा है कि बिश्नोई गैंग को आतंकवादी संगठन के रूप में सूचीबद्ध करने से कनाडा की सुरक्षा, खुफिया और कानून प्रवर्तन एजेंसियों को उनके अपराधों से निपटने और समुदायों को सुरक्षित बनाने में मदद मिलेगी।