भारत और इंग्लैंड के बीच आज होने वाली सेमीफाइनल की जंग से पहले पूर्व कप्तान विराट कोहली को चोट लग गई. नेट्स में प्रैक्टिस के दौरान गेंद विराट को जाकर लगी जिससे वो दर्द से कराहते नजर आए. दरअसल, मैच से एक दिन पहले तेज गेंदबाज हर्षल पटेल पूर्व कप्तान को प्रैक्टिस करा रहे थे. इस दौरान एक गेंद उनके ग्रोइन के क्षेत्र पर जाकर लगी. हालांकि उस समय सभी ने राहत की सांस ली जब चोट लगने के कुछ ही मिनटों के बाद किंग कोहली दोबारा मैदान पर अभ्यास करते हुए दिखे.
भारत और इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल मैच से एक दिन पहले टीम इंडिया का एडिलेड में वैकल्पिक अभ्यास सत्र था. विराट ने इस सेशन में हिस्सा लिया. करीब 40 मिनट तक विराट ने इस दौरान बल्लेबाजी की. शुरुआत में रघु से करीब 25 मिनट तक थ्रोडाउन लिया और फिर हर्षल तथा दूसरे नेट गेंदबाजों के खिलाफ अभ्यास किया.
During the practice season @imVkohli got hit by @HarshalPatel23 in the groin. #T20Iworldcup2022 #indiavsengland #Injury pic.twitter.com/svkTX7V7oI
— Amit Das AKD (@AmitAkd) November 9, 2022
हर्षल की तेज गति की गेंद कोहली के कमर के अंदरूनी हिस्से में लगी जिससे वह थोड़े असहज दिखे. इसके बाद टीम के फिजियो और डॉक्टर उनके पास पहुंचे. कोहली हालांकि इसके कुछ मिनटों के बाद ही ‘स्पॉट जंपिंग (एक ही जगह पर कूदने का अभ्यास) करते हुए दिखे.
इस दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को मानसिक अनूकूलन कोच पैडी अपटन के साथ चर्चा करते देखा गया. रोहित शायद अपनी बल्लेबाजी में आ रही मानसिक बाधा को दूर करने की कोशिश कर रहे थे.
पाकिस्तान की टीम ने पहले सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड पर सात विकेट से जीत दर्ज कर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. अब भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के माध्यम से टी20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल की दूसरी टीम को लेकर फैसला होना है.