स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम (Indian national cricket team) और इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England national cricket team) के बीच 5 मैचों की सीरीज का आखिरी टेस्ट द ओवल मैदान पर खेला जा रहा है। आज मुकबाले का तीसरा दिन है।
द ओवल की जंग काफी रोचक हो गई। भारतीय टीम पहली पारी में 224 रन पर सिमट गई थी। जवाब में इंग्लैंड ने पहली पारी में 247 रन बनाए। दूसरे दिन स्टंप तक भारत का स्कोर 75/2 था और टीम ने 52 रन की बढ़त बना ली है। आज टीम की नजर बड़ा स्कोर करने पर होगी।
- IND vs ENG 5th Test Live scores: पहले सेशन का खेल समाप्त
द ओवल टेस्ट के तीसरे दिन के पहले सेशन का खेल समाप्त हो गया है। यह सेशन भारत के नाम रहा। भारत ने इस सेशन में 114 रन बनाए और आकाश दीप के रूप में 1 विकेट खोया। लंच तक भारत का स्कोर 189/3 है। यशस्वी जायसवाल 85 और शुभमन गिल 11 रन बनाकर नाबाद हैं। - IND vs ENG 5th Test Live scores: आकाश दीप आउट
आकाश दीप अर्धशतक लगाने के बाद कैच आउट हुए। उन्होंने यशस्वी के साथ 107 रन की साझेदारी की। आकाश ने 94 गेंदों पर 66 रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में भारतीय तेज गेंदबाज ने 12 चौके लगाए। जेमी ओवर्टन ने उन्हें पवेलियन भेजा।