IND Vs AUS Pitch Report: अहमदाबाद में कैसा होगा मौसम, देखें पिच रिपोर्ट, दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023 Final)का फाइनल रविवार, 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर खेला जाएगा. भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे शुरू होगा. 1 बजकर तीस मिनट पर टॉस होगा. इससे पहले दोपहर 12 बजे से क्लोजिंग सेरेमिनी होगी.

साउथ अफ्रीका को रोमांचक सेमीफाइनल में हराने के बाद पैट कमिंस ऐंड कंपनी ने फाइनल में जगह बना ली है. वहीं भारतीय टीम ने इस टूर्नमेंट में कोई भी मुकाबला नहीं हारा है. भारत ने लीग मैचों में सभी नौ मुकाबले जीते वहीं न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल में हराया. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शानदार मुकाबला होने की उम्मीद है.

फाइनल सरदार वल्लबभाई स्पोर्ट्स इन्क्लेव में स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर खेला जाएगा. यह दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम पर है जिसमें 1 लाख 30 हजार से ज्यादा लोग एक साथ बैठकर मैच देख सकते हैं.

बल्लेबाज या गेंदबाज? अहमदाबाद में किसका पलड़ा भारी, देखें पिच रिपोर्ट (IND vs AUS Pitch report of Narendra Modi Stadium)
इस स्टेडियम की पिच को स्पिनर्स के लिए मददगार माना जाता है. इस पर गेंदबाजों के लिए काफी मदद होती है. हालांकि हालिया कुछ वक्त में इस पिच में कुछ बदलाव भी किए गए हैं और यह थोड़ा तेज खेलने लगी है. इस वर्ल्ड कप में टीमों ने 4 मुकाबलों में टीमों ने 280 से ज्यादा का स्कोर बनाया है. भारत और पाकिस्तान का मुकाबला भी यहीं खेला गया था. इसमें भारत ने सात विकेट से जीत हासिल की थी. भारतीय टीम ने वह मैच सात विकेट से अपने नाम किया था.

इस मैदान पर पहले सबसे बड़ा स्कोर दो विकेट पर 365 रन था जो साउथ अफ्रीका ने 2010 में भारत के खिलाफ बनाया था. साउथ अफ्रीका ने दो विकेट खोकर हासिल कर लिया था. जैक कालिस और एबी डिविलयर्स दोनों ने सेंचुरी लगाई थी.

अहमदाबाद में आज कैसा रहेगा मौसम, जानें भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वेदर रिपोर्ट (IND vs AUS Weather Report)
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मौसम कैसा रहेगा यह सवाल काफी अहम है. फैंस के लिए अच्छी बात यह है कि इस दिन मौसम बिलकुल साफ रहने की उम्मीद है. आसमान साफ रहेगा और तापमान अधिकतम 32 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. बारिश की कोई आशंका नहीं है. हालांकि मैच के साथ-साथ उमस बढ़ सकती है.

कैसी होगी भारत और ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन? (India vs Australia final Predicted playing XI)
India (IND): रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), शुभमन गिल, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

Australia (AUS): डेविड वॉर्नर, ट्रेविस हेड, मिशेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टॉयनिस, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, एडम जंपा

Leave a Reply