यूपी | बुलंदशहर जिले में CBI अफसर बनकर व्यापारी के घर में डकैती डालने वाले 5 बदमाश गिरफ्तार।

उत्तर प्रदेश केबुलंदशहर में पुलिस ने सीबीआई अधिकारी बनकर डकैती करने वाले पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से लगभग 50 लाख रुपये का माल बरामद किया गया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से दो पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित था।

यह घटना अनूपशहर थाना क्षेत्र के नगर इलाके में व्यापारी शंकर भगवान अग्रवाल के घर हुई थी। चार बदमाश सीबीआई टीम बनकर घर में घुस गए। उन्होंने परिवार को बताया कि उनके बेटे को हिरासत में ले लिया गया है और अब उनसे पूछताछ की जाएगी। इसके बाद, परिवार के सभी सदस्यों को एक कमरे में बंद कर दिया गया और डकैती को अंजाम दिया गया। बदमाश घर से सोने-चांदी के आभूषण और 5 लाख 30 हजार रुपये नकद लेकर फरार हो गए थे।

घटना की सूचना मिलते ही व्यापारियों में हड़कंप मच गया और पुलिस को जानकारी दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। एसपी के आदेश पर इस मामले की जांच के लिए तीन टीमें गठित की गईं और 1000 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई। गहन जांच के बाद पुलिस ने इस घटना का खुलासा किया और इंद्रपाल ताऊ उर्फ गुड्डू, राकेश, छोटू यशपाल, सचिन और संजय शर्मा को गिरफ्तार किया।

एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि अनूपशहर में हुई डकैती के पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से 280 ग्राम सोने के आभूषण और 13 लाख 30 हजार रुपये नकद बरामद किए गए हैं, जिनकी कुल कीमत लगभग 50 लाख रुपये है। बदमाशों ने सीबीआई टीम बनकर इस डकैती को अंजाम दिया था।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में शातिर अपराधी इंद्रपाल उर्फ ताऊ गुड्डू भी शामिल है। पूछताछ में पता चला है कि उसने बुलंदशहर में 11 सितंबर 2014 को बुलंदशहर के एलएम जूलर शोरूम में धावा बोला और 4 करोड़ का माल लूटकर फरार हो गया। पुलिस को तब से ताऊ की तलाश थी। ताऊ ने बताया कि डकैती के बाद करोड़ों का माल लेकर वह उड़ीसा, गुजरात, तमिलनाडु और केरल में रहा। खास बात यह है कि इन सभी गिरफ्तार आरोपियों पर विभिन्न थानों में एक दर्जन से अधिक लूट, डकैती और चोरी के मुकदमे दर्ज हैं।