यूपी के कन्नौज की जेल में ऐसा खेल हुआ कि प्रशासन के होश उड़ गए. रविवार रात अनौगी स्थित जिला जेल की ऊंची दीवारें दो बंदियों के लिए कोई अड़चन नहीं रहीं. कंबलों को रस्सी बनाकर उन्होंने 22 फीट ऊंची दीवार को भी फांद दिया और जेल से फरार हो गए. कैदियों के जेल से भागने का पता तब चला जब सोमवार सुबह कैदियों की गिनती हुई, कैदियों के भागने की खबर मिलते ही पूरे जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया. लापरवाही के आरोप में जेलर, डिप्टी जेलर समेत पांच कर्मियों को नाप दिया गया.
कंबलों के सहारे फांद दी जेल की ऊंची दीवार
जिला कारागार में दो कैदियों के भागने की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार और जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री सदर तहसील में चल रहे समाधान दिवस कार्यक्रम को छोड़कर जिला जेल अनौगी पहुंच गये. पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि ‘पाक्सो एक्ट’ में बन्द ठठिया थानाक्षेत्र के मलगंवा गांव के डिंपी उर्फ शिवा एवं हथियार कानून में बंद थानाक्षेत्र के हजरापुर गांव के अंकित कम्बलों के सहारे दीवार लांघकर रविवार रात फरार हो गये.
आखिर जेल से कैसे भाग निकले कैदी
सोशल मीडिया पर जो खबरें और वीडियो सामने आ रही है, उसमें दावा किया जा रहा है कि दोनों कैदी 22 फीट ऊंची दीवार फांदकर भाग निकले, ये तब हुआ जब रात जेल में न्यू ईयर पार्टी थी. तभी मौका पाकर दोनों कैदियों ने कंबलों को बांधकर रस्सी बनाई और भाग गए. हालांकि हम इस तथ्य की पुष्टि नहीं कर रहे हैं कि क्या न्यू ईयर पार्टी पर मौका पाकर दोनों कैदी जेल से भागने में कामयाब रहे. कुमार के अनुसार सोमवार सुबह 10 बजे जब गिनती हुई तो दो कैदी कम पाये गये.
दोनों कैदियों ने ठंड में मिले कंबल को काटकर पहले उसकी रस्सी बनाई, फिर उसी से जेल की दीवार फांद फरार हो गए मामले की जानकारी मिलते ही जिले के डीएम, एसपी जेल पहुंचे और पड़ताल शुरू कर दी. फरार कैदियों की तलाश के लिये दो डिप्टी जेलर सहित कई टीमें लगायी गई हैं. डीएम का कहना है की ये बंदी रक्षकों की बड़ी चूक है, उन पर कार्रवाई होगी
तालग्राम थाना क्षेत्र से एक चोरी के आरोपी अंकित को जून माह में पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था. वहीं पर पॉक्सो का आरोपी ठठिया निवासी डिम्पी जेल में बंद था. इन दोनों को एक ही बैरक में रखा गया था. दोपहर को जब बाहर निकालने के दौरान कैदियों कि गिनती की गई तो दो कैदी कम निकले. कैदी कम होने की सूचना मिलते ही जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया. जब जांच की गयी तो महिला बैरक के पीछे की दीवार पर कंबल की रस्सी मिली, जिससे पता चला के कंबल की रस्सी बना अंकित और डिम्पी फरार हुए हैं.
जेल अधीक्षक ने क्या कुछ बताया
जेल में तैनात सिपाहियों ने जेल अधीक्षक भीमसेन मुकुन्द को दो कैदियों के भागने की जानकारी दी. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दोनो भागे कैदियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है तथा पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस बीच प्रशासन की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि जिलाधिकारी (डीएम) आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने प्रथम दृष्टया जेल के अधिकारियों और कर्मचारियों की लापरवाही पाए जाने पर ‘जेलर’ विनय प्रताप सिंह एवं ‘डिप्टी जेलर’ बद्री प्रसाद को निलंबित करने का आदेश दिया है.
डीएम ने जेल वार्डन शिवेंद्र सिंह यादव, अतुल मिश्रा एवं नवीन कुमार को भी निलंबित करने का आदेश दिया. जिलाधिकारी ने कहा है कि कारागार सुरक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

