छत्‍तीसगढ़ के सुकमा (Sukma) जिले के सुकमा में वाहन को ब्लास्ट कर फोर्स को पहुंचाया था नुकसान, पुलिस ने छह आरोपितों को दबोचा, इस वारदात में दो जवान हुए थे बलिदान

Toran Kumar reporter

छत्‍तीसगढ़ के सुकमा (Sukma) जिले के नक्‍सल प्रभावित थाना जगरगुंडा क्षेत्र में बीते 23 जून को पुलिस वाहन को आइईडी विस्फोट (IED Blast) करने की घटना में संलिप्त छह आरोपित को सीआरपीएफ कोबरा व पुलिस के संयुक्त बल ने गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से हथियार व विस्फोटक सामग्री भी बरामद किया गया है।

एसपी किरण चव्हाण ने बताया कि पुलिस व कोबरा को जानकारी मिली थी कि टेकलगुड़ेम के मध्य जंगल के पास हाथों में थैले लिए हुए कुछ संदिग्ध व्यक्ति घूम रहे हैं। सूचना पर बल मौके पर रवाना हुआ। सुरक्षा बल को अपनी ओर आते हुए देखकर संदिग्ध लोग छिपने लगे। उन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया।

पकड़े गए संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ करने पर उनकी शिनाख्त तामू भीमा निवासी तामूपारा बेदरे थाना जगरगुण्डा, कोरसा दीपक निवासी पटेलपारा तीमापुरम, भूने कुंजाम निवासी पटेलपारा तीमापुरम, कोरसा आयतु निवासी बीचपारा तीमापुरम, वेट्टी पाण्डू निवासी बीचपारा तीमापुरम तथा कोरसा राजू निवासी कुटानपारा सिलेगर थाना जगरगुण्डा के रूप में हुई।

आरोपितों ने नक्सल संगठन में कार्य करना स्वीकार किया। इनके कब्जे में जिलेटिन राड, डेटोनेटर, सेल आदि बरामद किया गया। साथ ही पूछताछ करने पर सभी आरोपित ने थाना जगरगुंडा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम तीमापुरम सुरक्षा बलों के ट्रक को आइईडी से विस्फोट करने की घटना में शामिल होना भी स्वीकार किया है। फरार नक्सलियों को तलाशा जा रहा है।

Leave a Reply