पीलीभीत में यह बाघ जंगल से निकलकर भटकता हुआ गाँव में पहुंच गया, जहां इसे देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई.Video

पीलीभीत में एक बाघ 8 घंटे से किसान के घर की दीवार पर बैठा है। उससे 100 मीटर दूर पर 500 ज्यादा लोग खड़े हैं। बाघ बार-बार दहाड़े मार रहा है, सर्द मौसम में हल्की धूप लगने पर अंगड़ाई ले रहा है। पीलीभीत टाइगर रिजर्व से निकलकर बाघ 4 बजे गांव में पहुंचा। फिर दीवार पर चढ़ गया।

कुत्तों की आवाज सुनकर किसान का परिवार जगा, तो बाघ को दीवार

मामला कलीनगर तहसील में पड़ने वाले अटकोना गांव की है, जहां के रहने वाले फार्मर सिंधू सिंह के घर की दीवार पर देर रात टाइगर आकर बैठ गया. लोग आवाज लगाकर उसे भगाने की कोशिश करते रहे, कुत्ते भी भौंकते रहे मगर इस टाइगर पर कोई असर न पड़ा. टाइगर अपनी जगह से टस से मस नहीं हुआ. वहां मौजूद भीड़ ने इसका वीडियो बनाकर वायरल किया है.

किसान के घर बाघ की मौजूदगी की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर तो पहुंच गई, लेकिन बाघ की दहशत गांव में अभी भी कायम है. मौके पर पुलिस बल के साथ-साथ वन विभाग की टीम मौजूद है और बाघ का रेस्क्यू प्लान बनाने में जुटी है. इस बड़ी संख्या में ग्रामीण बाघ को देखने के लिए मौके पर हैं. ऐसे में अगर मानव जीव संघर्ष का खतरा भी बना हुआ है.

Leave a Reply