राजधानी रायपुर की सड़कों पर अब आपको नो पार्किंग में गाड़ी खड़ी करना भारी पड़ सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि अब पुलिस को ऐसी 50 हाईटेक मशीने मिली है जो सीधे स्पॉट से नो पार्किंग में खड़ी गाड़ी की तस्वीर लेकर उसका ई-चालान काटेगी. हाईटेक मशीन की कीमत 1 लाख रुपए है, यह मशीन बैंक द्वारा ट्रैफिक पुलिस को दी गई है
यातायात नियमों को कड़ाई से लागू करने के लिए अब नो पार्किंग में खड़ी गाड़ी की स्पॉट फोटो लेकर ई-चालान की कार्रवाई की जाएगी।
50 डिवाइसेस के माध्यम से रायपुर ट्रैफिक पुलिस कार्रवाई करेगी जिसमें डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड के साथ ही QR-code व ऑनलाइन माध्यम से चालान पटाने की सुविधा होगी
यातायात नियमों को कड़ाई से लागू करने के लिए अब नो पार्किंग में खड़ी गाड़ी की स्पॉट फोटो लेकर ई-चालान की कार्रवाई की जाएगी।
— Raipur Police (@RaipurPoliceCG) December 20, 2022
50 डिवाइसेस के माध्यम से रायपुर ट्रैफिक पुलिस कार्रवाई करेगी जिसमें डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड के साथ ही QR-code व ऑनलाइन माध्यम से चालान पटाने की सुविधा होगी pic.twitter.com/C0Rc84FJ7T