अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों के आपराधिक कृत्यों पर अंकुश लगाने के लिए जिला बिलासपुर के शहर व ग्रामीण क्षेत्र अंतर्गत थानों में अवैध चाकू तलवार रखने वालों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही की गई है।

बिलासपुर। उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारुल माथुर के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री राजेंद्र जायसवाल एवं अति पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री राहुल देव के मार्गदर्शन में शरीर संबंधी अपराध एवं अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों के आपराधिक कृत्यों पर अंकुश लगाने के लिए जिला बिलासपुर के शहर व ग्रामीण क्षेत्र अंतर्गत थानों में अवैध चाकू तलवार रखने वालों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही की गई है।

कुल 22 प्रकरण आर्म्स एक्ट के पंजीबद्ध में 22 आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। उक्त आरोपियों से बटन वाले चाकु, तलवार जप्त हुए हैं।
साथ ही थानों के निगरानी एवं गुंडा बदमाश की चेकिंग के दौरान कुल 115 गुण्डा, निगरानी बदमाश की तस्दीक की गई है। (83 गुण्डा और 32 निगरानी बदमाश)

Leave a Reply