हिमाचल प्रदेश के नाहन में:व्हाट्सअप स्टेटस पर कुर्बानी क़ी फोटो लगाई तो भड़के लोग.. पुलिस क़ी मौजूदगी मे दुकान पर हमला कर तोड़फोड़ क़ी.. अब पुलिस आरोपी युवक को तलाश रही

व्हाट्सअप स्टेटस पर कुर्बानी क़ी फोटो लगाई तो भड़के लोग.. पुलिस क़ी मौजूदगी मे दुकान पर हमला कर तोड़फोड़ क़ी.. अब पुलिस आरोपी युवक को तलाश रही

हिमाचल प्रदेश के नाहन में पुलिस की मौजूदगी में हिंदू संगठन से जुड़े लोगो द्वारा जावेद नाम के युवक की रेडिमेड गारमेंट्स शॉप पर हमला किया गया । शॉप से सामान बाहर निकालकर फेंका।आरोप है क़ी जावेद ने व्हाट्स एप स्टेट्स पर पर कुर्बानी के फोटो लगाए थे।

जावेद UP के सहारनपुर का रहने वाला है। लम्बे समय से HP में दुकान चलाता है। लोग बोले– इसको HP में नहीं घुसने देंगे। अब पुलिस को जावेद की तलाश है।हिंदू सगठनों ने दुकान मालिकों को चेतावनी दी है कि मुस्लिम समुदाय के लोगों को किराए पर दी गई दुकानें तत्काल खाली करवाएं।अन्यथा ऐसा ही किया जायेगा।

Leave a Reply