UttarPradesh’मेरठ मे STF ने हथियारों के जखीरे के साथ रोहन निवासी बागपत को अरेस्ट किया हैं। 17 बंदूके व 700 कारतूस बरामद किए गए हैं। यह असलाह पंजाब से लाया गया था। वेस्ट UP के मुज़फ्फरनगर, बागपत, मेरठ आदि जिलों मे यह बंदूके सप्लाई होनी थी। अब गैंग के लोगो को ट्रेस किया जा रहा हैं।