महाराष्ट्र के धुले में पुलिस को मॉक ड्रिल करना भारी पड़ गया.संवाददाता ने बताया कि मंदिर में पुलिस मॉक ड्रिल कर रही थी. मंदिर में डमी आंतकवादी मुंह पर कपड़ा बांधे और हाथ में राइफल लेकर घुस आए. इस दृश्य को देखकर मंदिर में मौजूद लोग सहम गए और बच्चे डरकर चीखने लगे. इससे नाराज एक शख्स ने डमी आतंकी यानी पुलिसकर्मी को थप्पड़ जड़ दिया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है
महाराष्ट्र के #Dhule धुले के #SwamiNarayanMandir में पुलिस को #Mockdrill करना पड़ा भारी..मंदिर में मौजूद बच्चों के डरने और चीखने से एक नाराज़ पिता ने डमी आतंकी बने पुलिसवाले को मारा थप्पड़.. वीडियों हुआ वायरल..घटना 6 अगस्त शाम की है..@indiatvnews@SpDhule pic.twitter.com/DB7LJXdxFS
— Atul singh (@atuljmd123) August 8, 2023
बताया जा रहा है कि पुलिसकर्मी डमी आतंकी बना था और मंदिर में किसी भी आतंकवादी घटना के समय आम लोगों को कैसे बचाया जाए इसके लिए अभ्यास किया जा रहा था. इस घटना से एक बच्चा काफी सहम गया. इससे नाराज बच्चे के पिता ने डमी आतंकी यानी पुलिसकर्मी को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया. इस घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया. हालांकि बाद में मामला शांति किया गया.पुलिसकर्मियों को युवक को मॉक ड्रिल के बारे में बताया.
बता दें कि आतंकवादी घटनाओं से निपटने की तैयारी को लेकर पुलिस ने स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर स्वामी नारायण मंदिर की कैंटीन में मॉक ड्रिल की थी. पुलिस समय-समय पर इस तरह का मॉक ड्रिक करती रहती है.ताकि उसे आतंकियों से निपटने की तैयारी करने का पूरा मौका मिल सके.
You must be logged in to post a comment.