छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में कीचड़ भरे रास्ते पर 4KM पैदल चली गर्भवती महिला…VIDEO:बदहाल सड़क में फंसी एंबुलेंस, अधिकारी बोले- आबादी 100 से कम इसलिए नहीं बनी पक्की रोड

कांकेर जिले के कोयलीबेड़ा विकासखंड में एक गर्भवती महिला को कीचड़ और दलदल से भरे रास्ते पर करीब चार किलोमीटर पैदल चलना पड़ा, तब जाकर कहीं एंबुलेंस तक पहुंच पाई। यह घटना ग्राम पंडरीपानी और गुमड़ीपारा के बीच की है, जहां अब तक पक्की सड़क नहीं बन सकी है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिससे ग्रामीणों की पीड़ा एक बार फिर सामने आई है।

बताया गया कि गांव से मुख्य सड़क तक जाने वाला कच्चा रास्ता बारिश के कारण पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका है। हालत यह है कि बाइक और कार तक उस रास्ते से नहीं गुजर सकतीं। वहीं अधिकारियों का कहना है कि गांव की आबादी कम है, इसी कारण सड़क निर्माण की स्वीकृति नहीं मिल पाई है।

हालांकि, वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन पर सवाल उठने लगे हैं कि आजादी के 75 वर्षों बाद भी गांव में आधारभूत सुविधाएं क्यों नहीं पहुंची हैं। बता दें कि इससे पहले जशपुर जिले में भी ऐसा ही मामला सामने आया था, जहां एक मितानिन ने प्रसव के बाद प्रसूता को पीठ पर उठाकर नदी पार करवाया था।