UP क़े गोंडा जिले में रविवार सुबह  श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो गाड़ी अनियंत्रित होकर सरयू नहर में जा गिरी। हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई,

UP क़े गोंडा जिले में रविवार सुबह  श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो गाड़ी अनियंत्रित होकर सरयू नहर में जा गिरी। हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि 4 लोगों को स्थानीय ग्रामीणों ने शीशा तोड़कर बचा लिया। 10 वर्ष की रचना लापता है।

घटना इटियाथोक थाना क्षेत्र के बेलवा बहुता मजरा रेहरा गांव के पास हुई।  बोलेरो में मोतीगंज थाना क्षेत्र के सीहागांव गांव के 15 लोग सवार थे।  ये सभी खरगूपुर स्थित पृथ्वीनाथ मंदिर में जल चढ़ाने जा रहे थे। रास्ते में तेज बारिश और फिसलन के कारण बोलेरो अनियंत्रित होकर सरयू नहर में गिर गई।

मृतकों में कौन-कौन शामिल?
प्रह्लाद गुप्ता अपने परिवार और करीबियों के साथ बोलेरो में सवार थे।  13 वर्षीय सोनाली, जो हादसे में बच गई, ने बताया कि गाड़ी में भजन चल रहे थे और सब खुश थे, लेकिन अचानक सब खत्म हो गया।