Toran Kumar reporter
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के एक गांव में एक घर से 35 सांप मिलने से हड़कंप मच गया. इसका वीडियो सामने आया है जो बहुत ही भयावह नजर आ रहा है. इतने सारे सांप देखकर गांव के लोग दहशत में आ गए, लेकिन ग्रामीणों ने इसे चमत्कार मान लिया. लोग भगवान शिव का जयकारा लगाने लगे. बाद में सभी सांपों को सुरक्षित रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया गया. रायपुर में नागलोक जैसी तस्वीर सामने आने के बाद पूरे प्रदेश में इसकी चर्चा होने लगी. आरंग से महज 12 किलोमीटर दूर देवरी गांव की यह घटना है. फर्श के नीचे गड्ढे में नाग-नागिन के साथ छोटे-छोटे 35 सांप मौजूद थे. खबर मिलने के बाद रेस्क्यू टीम को बुलाया गया. देखें वीडियो.
घर में अचानक निकलने लगे सांप
मामला रायपुर के पास आरंग के देवरी गांव का है, जहां इंद्रकुमार साहू अपने परिवार के साथ रहते हैं. उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले घर में दो सांप निकले थे. बरसात में ऐसा होना आम बात माना जाता है, इसलिए सर्पमित्र को बुलाकर उन्हें जंगल में छुड़वा दिया गया. कुछ दिन सब ठीक रहा, लेकिन फिर हर दिन घर में सांप निकलने लगे, जिससे लोग डर और हैरानी में हैं.