Toran Kumar reporter..5.6.2023/✍️
छत्तीसगढ़ के कांकेर में।हत्या, हत्या के प्रकरण व अपहरण का आरोपी गिरफ्तार।
*आरोपी द्वारा प्रयुक्त रक्त लगा वसूला एवं मृतक उसकी पत्नी के दो मोबाइल जॉब्स
*अपहृत बालिका की लगातार पता तलाश कर किया गया सुरक्षित बरामद
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय कांकेर दिव्यांग पटेल के द्वारा गंभीर अपराध एवं बाल अपराध की त्वरित कार्यवाही करने विशेष निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अविनाश ठाकुर एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मोहसिन खान के चौकी दुधावा थाना नरहरपुर के पुलिस टीम एवं साइबर सेल द्वारा हत्या एवं अपहरण के गंभीर प्रकरण में आरोपी अजय मरकाम शिवप्रसाद मरकाम उम्र 22 वर्ष निवासी निर्गुंडी थाना सिहावा जिला धमतरी के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है जिसने प्रताप सोरी व उसकी पत्नी के ऊपर रात्रि में उसके घर में घुसकर उन पर जानलेवा हमला किया गया व उनकी नाबालिग बेटी का अपहरण करके ले गया।