Toran Kumar reporter

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में:निगरानी बदमाश लूटू पांडे व साथियों पर सरकंडा पुलिस का कड़ा प्रहार, क्षेत्र में आतंक मचाने पर हुई कार्रवाई*
- सोशल मीडिया पर रील्स: रितेश उर्फ लूटू पांडे कार में स्टंटबाजी करते हुए इंस्टाग्राम पर रील्स पोस्ट कर रहा था।
- हुज्जतबाजी और अड़ियल रवैया: समझाने के बावजूद बदमाश ने पुलिस के साथ हुज्जतबाजी की।
- गिरफ्तारी और प्रतिबंधात्मक कार्रवाई: लूटू पांडे सहित अन्य बदमाशों को गिरफ्तार कर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई।
- जेल भेजे गए अभियुक्त: न्यायालय के आदेश पर बदमाशों को केंद्रीय जेल भेजा गया।
- थाना क्षेत्र में सख्ती का ऐलान: सरकंडा पुलिस ने क्षेत्र में अशांति फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी।
- आरोपियों के नाम :
- रितेश उर्फ लूटू पांडे, पिता विनय पांडे, उम्र 25 वर्ष, निवासी प्रभात चौक, चिंगराजपारा।
- बाल मुकुंद यादव उर्फ छोटू, पिता भरतलाल यादव, उम्र 29 वर्ष, निवासी डबरीपारा, साइंस कॉलेज, सरकंडा।
- विक्रम उर्फ जोधर गंधर्व, पिता मंगला राम, उम्र 29 वर्ष, निवासी स्कूल चौक, चिंगराजपारा, सरकंडा।