छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में तीन युवकों ने स्टेट बैंक में घुसकर मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर की पिटाई कर दी। बताया जा रहा है कि एक युवक ने लोन लिया था और किश्त नहीं देने पर बैंक ने नोटिस भेजा था। मारपीट की पूरी घटना CCTV में कैद हो गई है। मामला तखतपुर थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, मुंगेली जिले के ढाड़ गांव निवासी लाभम राम टोंड (24), विकास भारद्वाज (23) और बेनिश भारद्वाज (25) सोमवार को सदर बाजार स्थित SBI की ब्रांच पहुंचे। इनमें से एक युवक ने ट्रैक्टर के लिए लोन लिया था। उसने गारंटी के तौर पर अपनी जमीन गिरवी रखी थी।
लोन सेटलमेंट के लिए पहुंचे थे
ट्रैक्टर की किस्त नहीं जमा करने पर बैंक ने नोटिस जारी किया था। इस पर तीनों युवक बैंक पहुंचे और जमीन से जुड़े दस्तावेज मांगे। युवकों ने कहा कि, वे जमीन बेचकर लोन सेटलमेंट कर देंगे। इस पर मैनेजर ने उन्हें ऐसा नियम नहीं होने की जानकारी दी। इसके बाद विवाद हो गया।
बैंक के दोनों अफसरों को मारे थप्पड़
यह विवाद इतना बढ़ा कि तीनों आरोपियों ने मैनेजर अंकित भूषण लाल और असिस्टेंट मैनेजर प्रेम कुमार जायसवाल से दुर्व्यवहार करते हुए मारपीट कर दी। आरोपियों ने अधिकारियों को तड़ातड़ थप्पड़ जड़ दिए। इस घटना के बाद से बैंक में लेनदेन प्रभावित रह। वहीं कर्मचारियों में दहशत का भी माहौल है।
तीनों युवक गिरफ्तार
इस मामले की शिकायत मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर ने तखतपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। आनन-फानन में पुलिस ने तीनों युवकों को हिरासत में ले लिया है। उनसे पूछताछ के बाद गिरफ्तार भी कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।