Toran Kumar reporter…5.6.2023/✍️
इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी दिखा जा रहा है, जिसके बाद मामला सामने आया है देखने में ऐसा लग रहा है कि, किसी फिल्म की शूटिंग हो रही है लेकिन यह असलियत में यह सब हुआ है। इस मामले में अगवा की गई होती के ससुर ने ऑनर किलिंग के तहत बेटे और बहू की हत्या करने की आशंका जताते हुए थाने में गुहार लगाई है।
इसके बाद फारबिसगंज एसडीपीओ खुशरू सिराज और बथनाहा ओपी अध्यक्ष नंदकिशोर नंदन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए युवती को बरामद किया। इससे पहले प्रेम के दुश्मनों ने लड़के के पिता के साथ बुरी तरह मारपीट करते हुए उनका बायां हाथ तोड़ दिया था। इस मामले में भी बथनाहा ओपी में पीड़ित की ओर से शिकायत दर्ज कराई गई थी।
फिल्मी टाइप… फुल एक्शन! बिहार के अररिया के इस वीडियो को देखिए. अंतरजातीय विवाह के बाद लड़की के घरवाले नहीं माने और शादी के बाद सीधा बाइक पर उठाया और लेकर भाग गए. पुलिस एक्शन में आई और फिर युवती को बरामद कर लिया. pic.twitter.com/yCIBLuxufS
— Prakash Kumar (@kumarprakash4u) June 5, 2023
क्या है पूरा मामला?
बताय गया की लड़का और लड़की एक दूसरे से प्यार करते थे। 22 वर्षीय युवक टेंट का कारोबार करता है। लड़की के परिजनों को पता चला तो सामाजिक स्तर पर पंचायत भी हुई। 28 मई को श्यामनगर चौक स्थित पंचायत के मुखिया मनोरंजन कुमार मंडल उर्फ लालो मंडल के कार्यालय में युवक के पिता को बुलाया गया जहां गाली देते हुए जानलेवा हमला किया गया। उनके बाएं हाथ को लाठी से मारते हुए हाथ तोड़ दिया गया। मुंह से खून आने लगा। मरा हुआ समझकर सड़क किनारे फेंक दिया घायल अवस्था में सड़क पर पड़े होने की सूचना परिजनों को दी। फिर फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके बाद शिकायत दर्ज कराई गई। इस बीच युवक और युवती ने सुपौल कोर्ट में शादी कर ली।
सूचना के बाद मामले की जांच की इस बीच फारबिसगंज एसडीपीओ खुशरू सिराज और बथनाहा ओपी अध्यक्ष ने अगवा किए गए युवती को सुरक्षित बरामद किया लड़की को बरामद करने के बाद लड़के वालों को सौंप दिया गया।