सूरत में क्राइम ब्रांच ने एक सीक्रेट ऑपरेशन में 20 साल से पुलिस को चकमा दे रहे कुख्यात अपराधी आबिद अली उर्फ राजू उर्फ रहमान डकैत को लालगेट इलाके से गिरफ्तार किया है.

भोपाल। शहर में अमन कालोनी ईरानी गैंग के सरगना राजू ईरानी को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है. कुख्यात बदमाश राजू को पकड़ने में सूरत पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. राजू के खिलाफ देशभर में 20 से अधिक संगीन अपराध के मामले दर्ज हैं. इन सभी आपराधिक गतिविधियों में वह वारंटी रहा है. राजू की गिरफ्तारी से माना जा रहा है कि अब कई गंभीर अपराधों पर से पुलिस पर्दा उठाएगी.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुजरात पुलिस ने सरगना राजू ईरानी से कड़ी पूछताछ शुरू कर दी है. गुजरात में उसके गुर्गों और ठिकानों को लेकर लगातार जानकारी जुटाई जा रही है. उसके आगामी प्लान को लेकर भी पुलिस साक्ष्य जुटाने में लगी है.

जानकारी के मुताबिक राजू ईरानी को अब भोपाल पुलिस जल्द ही ट्रांजिट रिमांड पर लेगी और उसे भोपाल लाया जा सकता है. उससे पुलिस सभी मामलों में पूछताछ करेगी. राजू का नाम लूट, धमकी सहित अन्य आपराधिक साजिशों से जुड़ा है. उसके गैंग का नेटवर्क मप्र के साथ ही देश के अन्य राज्यों गुजरात, यूपी, महाराष्ट्र, दिल्ली सहित राज्यों में फैला है. राजू की गिरफ्तारी को लेकर भोपाल पुलिस लगातार कोशिश में जुटी थी, जिसे अब गुजरात पुलिस ने दबोच लिया है.

बता दें कि राजू ईरानी भोपाल में ईरानी डेरे का सरगना माना जाता है. डेरे में चलने वाले कई आपराधिक गिरोह के मुखिया भी उसे अपना आका मानते हैं. जानकारी के अनुसार डेरे में 6 से अधिक आपराधिक गिरोह काम करते हैं. सभी गिरोह का एक मुखिया होता है और हर एक गिरोह में दर्जनभर से ज्यादा बदमाश काम करते हैं. राजू ईरानी के ईशारे पर ही सभी गिरोह देशभर में आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देते हैं. देश के करीब 7 राज्यों की पुलिस ईरानी डेरे में रहने वाले बदमाशों की तलाश में जुटी थी. बीते महीने भोपाल पुलिस की छापेमारी के दौरान 10 महिला आरोपियों के साथ पुलिस ने 32 बदमाशों को गिरफ्तार किया था. राजू ईरानी की गिरफ्तारी को लेकर भोपाल की पुलिस लगातार प्रयास कर रही थी. आखिरकार अब वह गुजरात पुलिस के हत्थे चढ़ गया.