शामली में अवैध तंमचा बनाने की फैक्ट्री का हुआ भंडाफोड़, आरोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के शामली (Shamli) में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) द्वारा चलाये जा रहे ऑपरेशन पाताल के तहत क्षेत्राधिकारी सीओ के निर्देशन में झिंझाना पुलिस ने जंगल में चल रही तमंचा बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार करते हुए मौके से तैयार व अधबने तमंचे और तमंचे बनाने के उपकरण बरामद किए.

पुलिस क्षेत्राधिकारी कार्यालय पर प्रेस वार्ता के दौरान सीओ बिजेन्द्र सिंह भडाना ने बताया कि एसएसपी सुकीर्ति माधव द्वारा चलाये जा रहे ऑपरेशन पाताल के तहत झिंझाना कोतवाली प्रभारी रोजन्त त्यागी ने मुखबिर की सूचना पर पुलिस चौकी चौसाना के जंगल नाई नंगला नवीन खालसा में छापा मारा. मौके पर आरोपी अलीसान निवासी गांव औदरी थाना झिंझाना तमंचे बनाने का काम कर रहा था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

मौके से पुलिस को मिली ये चीजें

मौके से पुलिस ने 315 बोर के 8 तैयार तमंचे, एक नाल की 12 बोर की एक बंदूक, एक एयर गन, 9 नाल 12 बोर की, 15 तमंचों की लकड़ी की बट, 15 स्प्रिंग, एक ड्रिल मशीन, 15 ब्लेड, एक सिकंजा, वेल्डिंग के लिए गैस का छोटा सिलेंडर, एक स्विफ्ट कार व अन्य सामान बरामद किया. पुलिस ने आरोपी अलीसान निवासी औदरी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करके चालान कर दिया. बताया जा रहा है कि आरोपी पर हरियाणा और यूपी में 9 मुकदमे दर्ज हैं.

हरियाणा में आरोपी के खिलाफ दर्ज है मुकदमा

वहीं सीओ बिजेंद्र भडाना ने बताया कि तमंचा फैक्ट्री चलाने के आरोपी अलीसान पर हरियाणा के पानीपत में 2018 में डकैती व अवैध हथियार का मुकदमा दर्ज है. इसके अलावा झिंझाना व कैराना थाने पर जान लेवा हमले, अवैध हथियार, गैंगस्टर व गुंडा एक्ट आदि के 8 अन्य मुकदमें भी दर्ज हैं. पुलिस आरोपी के साथियों की भी पहचान कर रहीं है.

Leave a Reply