मुंबई: मीरा रोड के नया नगर इलाके में बुलडोजर द्वारा अवैध अतिक्रमणों को ढहाया गया, जहां राम मंदिर प्राणप्रतिष्ठा समारोह पर पथराव किया गया था: महाराष्ट्र सरकार

Mumbai Bulldozer Action: मीरा रोड के नया नगर में उपद्रवियों पर बुलडोजर का एक्शन हुआ है. योगी मॉडल की तर्ज पर मुंबई में भी एक्शन देखने को मिला है. 21 जनवरी की रात श्रीराम झंडे वाले वाहनों को तोड़कर लोगों के साथ मारपीट की गई थी. उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि इलाके के अवैध निर्माण और अवैध कब्जे पर कार्रवाई होगी. पुलिस ने ये बड़ा एक्शन 48 घंटे के अंदर किया है

उपद्रवियों बुलडोजर वाला एक्शन
ऐसे निर्माण को तोड़कर समतल बनाने का काम चल रहा जो अवैध हैं. बता दें, बीते दिनों शोभायात्रा पर पत्थरबाजी हुई थी. मौके पर 120 जवानों की फौज तैनात है जिससे कानून व्यवस्था की स्थिति खराब ना हो. मौके पर पुलिस फ्लैगमार्च भी कर रही है. इस इलाके में जो भी अवैध निर्माण है उसे पुलिस प्रशासन द्वारा तोड़ा जा रहा है. मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है. आसपास की सोसाइटी के गेट को बंद कर दिया गया है ताकि लोगों की भीड़ जमा ना हो. बताया जा रहा है कि उस दिन जो हिंसा हुई तो हिंसा में शामिल लोग इसी इलाके से आते हैं.

डिप्टी सीएम ने क्या कहा था?
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने कहा था, “अब तक 13 को गिरफ्तार किया गया है और इसमें शामिल अन्य लोगों की पहचान करने और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए सीसीटीवी फुटेज का विस्तृत विश्लेषण किया जा रहा है. जो कोई भी कानून अपने हाथ में लेने की कोशिश करेगा और महाराष्ट्र में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति को बिगाड़ने का प्रयास करेगा, उसके खिलाफ कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.”

Leave a Reply