सड़क किनारे अचानक मिला 10 साल से बिछड़ा पति, VIDEO:भिखारी जैसी थी हालत; देखते ही पत्नी लिपट कर रोने लगी, फिर दुलारने-संवारने लगी

Toran Kumar reporter..30.7.2023/✍️

बलिया में एक महिला को सड़क किनारे अचानक उसका 10 साल से लापता पति मिल गया। पति को भिखारी जैसी हालत में देखकर वह उससे लिपट कर रोने लगी। इसके बाद वह पति के पास जाकर बैठ गई। अपने हाथों से उसके बाल और चेहरे को साफ करने लगी।

इस दौरान महिला बार-बार पति से पूछती रही-आप ठीक तो है न। फिर महिला ने पति को अपना ही दुपट्‌टा ओढ़ा दिया। इसके बाद उसने बेटे को फोन कर कहा, ”बाबू, पापा मिल गए हैं। घर से एक कुर्ता लेते आओ।” मामला शुक्रवार दोपहर का जिला अस्पताल के बाहर का है।

इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है। इसमें पत्नी अपने पति के साथ सड़क के किनारे बैठी है। वह अपने पति के चेहरे और बाल पर हाथ फेरती है। उसके बालों में फंसी गंदगी को साफ करती है। ऐसा करते हुए वह लगातार रोती भी जा रही है।

21 साल पहले हुई थी शादी, 10 साल पहले लापता हो गया था पति
महिला जानकी देवी देवकली थाना सुखपुरा की रहने वाली है। उसके पति का नाम मोती चंद्र वर्मा है। दोनों की शादी 21 साल पहले हुई थी। महिला ने बताया, ”मैं शुक्रवार को दवा लेने जिला अस्पताल गई थी। तभी गेट के पास मेरी नजर अपने पति पर पड़ गई। पहले तो मुझे यकीन ही नहीं हुआ। मगर, बाद में मैंने ई-रिक्शा को रुकवाया और उतर कर उनके पास चली गई।”

‘मेरे मन से बार-बार यही आवाज आ रही थी कि ये मेरे पति ही हैं। उनका चेहरा बहुत गंदा था। जब मैंने चेहरे को हाथ से साफ किया, तो उन्हें पूरी तरह से पहचान गई। इसके बाद मैंने अपने बेटे को फोन पर पूरी बात बताई और जल्दी से पापा की एक फोटो लाने के लिए कहा। मेरा बेटा मौके पर आया और फोटो से उनका चेहरा मिलाया। तब पूरी तरह से साफ हो गया कि ये मेरे पति ही हैं।”

मैंने अपने पति को नेपाल तक ढूंढा था”
जानकी देवी ने कहा, “मेरे पति मानसिक रूप से बीमार हैं। 10 साल पहले वह घर से अचानक कहीं चले गए थे। तभी से मैं अपने पति को हर जगह तलाश कर रही थी। यह तलाश आज पूरी हो गई। मुझे मेरे भगवान मिल गए। मैंने अपने पति को नेपाल तक ढूंढा था। लेकिन, सब जगह से निराशा ही हाथ लगी थी।”

महिला ने कहा, ”आज का दिन मेरे लिए किसी वरदान से कम नहीं। अपने पति को ढूंढने में मैंने अपना सब कुछ बेच दिया था। इनको ढूंढने में मैंने कोई कसर नहीं छोड़ी थी। हम लोग तो अब हार मान चुके थे, लेकिन आज ये एक चमत्कार की तरह मेरे सामने आ गए। आज ये मुझे मिल गए, मेरी दुनिया फिर से मुझे मिल गई।

Leave a Reply