नक्सली IED ब्लास्ट कैसे करते हैं ज़रा वीडियो देखें..बीजापुर. नक्सलियों के नापाक मंसूबों पर सुरक्षा बलों ने पानी फेर दिया है.

Toran Kumar reporter

बीजापुर. नक्सलियों के नापाक मंसूबों पर सुरक्षा बलों ने पानी फेर दिया है. बासागुड़ा थाना क्षेत्र के डीआरजी, बीडीएस, सीआरपीएफ 168 बटालियन की टीम ने दुर्गा मंदिर के लगभग 50 किलो का IED बरामद कर निष्क्रिय किया.

डिमाईनिंग ड्यूटी के लिए निकली CRPF 168 की BDS टीम ने IED को डिटेक्ट किया, इसे बाहर निकलना मुश्किल था, इसलिए सुरक्षाबलों ने इसे मौके पर ही रिमोट से नष्ट किया।