गुजरात के नवसारी में लग्जरी बस और कार के बीच भीषण टक्कर, 9 यात्रियों की मौत, 15 घायल

गुजरात के नवसारी जिले में लग्जरी बस और कार की टक्कर में नौ लोगों की मौत हो गई है जबकि 15 अन्य लोग घायल हुए हैं. घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. नवसारी के डिप्टी एसपी वीएन पटेल ने इस हादसे में अभी तक 9 लोगों के मरने की पुष्टि की है. वीएन पटेल ने बताया कि हादसे में कई लोग घायल हुए हैं जिसमें से एक की गंभीर है. उसे सूरत रेफर किया गया है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह हादसा आज सुबह अहमदाबाद-मुंबई हाइवे पर हुआ.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने गुजराती भाषा में ट्वीट कर कहा कि नवसारी में हुआ सड़क हादसा दिल दहला देने वाला है.इस घटना में जिन लोगों ने अपने परिवारों को खोया है, उनके प्रति मेरी संवेदनाएं हैं. स्थानीय प्रशासन घायलों को तत्काल उपचार मुहैया करा रहा है, उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.

नवसारी के पुलिस अधीक्षक ऋषिकेश उपाध्याय ने बताया कि यह दुर्घटना जिले के वेस्मा गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई. उन्होंने बताया कि हादसे के वक्त बस वलसाड जा रही थी, जबकि एसयूवी सामने से आ रही थी. ऋषिकेश उपाध्याय के मुताबिक, हादसे में बस चालक के साथ-साथ एसयूवी में सवार नौ लोगों में से आठ की मौके पर ही मौत हो गई.उन्होंने बताया कि एसयूवी में यात्रा कर रहे लोग गुजरात के अंकलेश्वर के रहने वाले थे और वलसाड से अपने गृहनगर लौट रहे थे. हादसे की सूचना मृतकों के नजदीकी परिवार के सदस्यों को दे दी गई है. पीड़ित परिवार के लोग भी मौके पर पहुंच रहे हैं.

Leave a Reply