Toran Kumar reporter
मेरठ-बागपत राष्ट्रीय राजमार्ग पर देर रात सड़क हादसे में कार सवार की मौत हो गई। सिंघावली पुलिया के पास ट्रक ने कार को बुरी तरह कुचल दिया।। कार सवार की दर्दनाक मौत से राहगीरों का जमावड़ा लग गया। पुलिस ने बड़ी मशक्क्त कर शव को गाड़ी से निकाला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बागपत भेजा है। मौके से ट्रक चालक फरार है !!
“पुलिस हादसे की जांच में जुटी गई है”
गुरुवार की रात करीब बारह बजे बागपत की ओर से आ रही बलेनो कर को मेरठ की ओर से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। जिसमे गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। ट्रक सवार गाड़ी को करीब पचास मीटर तक घसीटते हुए ले गया। भीषण सड़क हादसे में गाजियाबाद जनपद के गोविंदपुरम के रहने वाले अनुभव पंवार (23 वर्ष) की दर्दनाक मौत हो गई !!
गाड़ी कुचलने की वजह से शव के चीथड़े इधर-उधर बिखर गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बड़ी मशक्कत के बाद गाड़ी से निकला। टुकड़ों में मिले शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए बागपत भेजा। पुलिस ने घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दी। मृतक के छोटे भाई प्रणव ने बताया की अनुभव गुड़गांव की अमेरिकन एक्सप्रेस कंपनी में प्राइवेट नौकरी करता था, बागपत में किसी से मिलने के लिए कल दोपहर आया था। वहीं से वापस जाते समय हादसा हुआ है। सड़क पर भीषण हादसे को देखकर राहगीरों के भी होश उड़े हुए हैं, जबकि ट्रक सवार मौके से फरार हो गया !!
— Baghpat Police (@baghpatpolice) April 6, 2024