पंचांग के अनुसार आज 29 मई 2022 रविवार को ज्येष्ठ मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी की तिथि है. आज का दिन विशेष है. आज चंद्रमा मेष राशि से निकल कर वृषभ राशि में गोचर करेगा. आज कृत्तिका नक्षत्र है. आज का दिन शिक्षा, जॉब, करियर, सेहत, बिजनेस, दांपत्य जीवन और लव लाइफ आदि के लिए कैसा रहेगा, आइए जानते हैं आज का राशिफल-
मेष- आज के दिन संस्कार और सभ्यता पर आंच नहीं आने देना चाहिए भले ही कोई अपना कितना ही दबाव डाले. काल करे सो आज कर, आज करे सो अब का अनुसरण करते हुए पेंडिंग काम को जल्द पूरा करने की योजना बनाएं.नौकरी से संबंधित मामलों में सोच समझ कर ही फैसला लें, ऐसे मामलों में जल्दबाजी नुकसान करती है. कारोबारियों की आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा, कुछ अच्छी कमाई होगी जिससे गोलक मजबूत होगी. पैरों में दर्द और सूजन हो सकती है, सामान्य हो तो कोई बात नहीं वरना डॉक्टर को दिखाना चाहिए. मौसी को उपहार दें, उनके साथ समय व्यतीत करें.
वृष- आज के दिन पेंडिंग कामों को लटकाने से पेंडेंसी बढ़ती जाएगी इसलिए पेंडिंग काम भी निपटाते जाना चाहिए. ऑफिस में काम अच्छा चल रहा है जिसके चलते कई लोगों की तारीफ बटोरेंगे. जिन व्यापारियों ने नया कारोबार शुरू किया है और मुनाफा नहीं मिल रहा है तो जल्दबाजी में कोई निर्णय न लें, कुछ धैर्य रखें. युवा वर्ग को मित्रों का सहयोग प्राप्त होगा, इसी सहयोग के चलते वह सभी कार्य ठीक से पूरे कर सकेंगे. चिकनाई युक्त चीजों से दूर रहना चाहिए और हल्का भोजन करें. परिवार में विवादों को राई का पहाड़ न बनाएं बल्कि जो भी इशू हैं उनका निराकरण करें.
मिथुन- आज के दिन मन इधर उधर की बातों में भटकेगा किंतु उन्हें अपना लक्ष्य तय करने के साथ ही उसे पाने के लिए सतत प्रयास करना होगा. आस पड़ोस से कोई नकारात्मक सूचना मिलने की आशंका है, मनःस्थिति बनाए रखिए. बिजनेस करने वालों को सफलता मिलना तो तह है किंतु इसके लिए धैर्य बनाए रखिए, बिजनेस में रोज एक जैसा नहीं रहता है. मादक पदार्थ का सेवन सेहत के लिए घातक है, लेते हों तो अब छोड़ दें. पारिवारिक मामलों में आवश्यकता न पड़े तो आपका मौन रहना ही उचित है, कई बार मौन ही समस्या का समाधान होता है.
कर्क- आज के दिन दूसरों की मदद के लिए तत्पर रहना चाहिए. काम में समयबद्ध रहने से बॉस की गुड बुक में आ सकते हैं, वर्तमान में इसे ऐसे ही बनाकर चलें. शिक्षा से संबंधित बिजनेस करने वालों को मुनाफा मिलने के योग बन रहे हैं. युवा शारीरिक रूप से भले ही आलस्य का प्रदर्शन करें किंतु मानसिक तौर पर उन्हें बहुत एक्टिव रहना चाहिए. किसी तरह की एलर्जी व रिएक्शन होने की आशंका है, घरेलू इलाज के बजाय सीधे डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए. विवाह का मामला है तो सभी पहलुओं पर बहुत सोच समझ कर हामी भरें, क्योंकि एक बार हां बोलने के बाद निर्णय नहीं बदला जाता है.
सिंह- आज के दिन भूतकाल में लिया गया ऋण चुकने का समय आ गया है, प्लानिंग करके पुराने कर्ज को चुकाएं. लोगों काफी समय से नए प्रोजेक्ट के बारे में विचार कर रहे थे, तो अब तैयार रहना होगा, कंपनी के काम से टूर पर जाना पड़ सकता है. कारोबार में सोचा गया मुनाफा न मिलने पर मन को उदास न करें. युवाओं को ग्रहों की शुभ स्थिति सैन्य विभाग में प्लेसमेंट दिला सकती है. पेट में जलन और दर्द की स्थिति पैदा हो सकती है, खानपान में सुधार लाएं. बच्चे का स्कूल में अच्छा प्रदर्शन चाहते हैं तो उसका सहयोग भी करना होगा, उसकी पढ़ाई की जरूरतें पूछिए.
कन्या- कन्या राशि वाले किसी के उकसाने पर विवादों को बढ़ावा न देें, बॉस कार्यशैली में कुछ बदलाव कर सकते हैं. यह बॉस के अधिकार में है और आपको भी कुछ नया करने को मिलेगा. व्यापारी किसी डील के लिए यात्रा कर रहे हैं तो उसे वर्तमान में टालना ही उचित होगा. लंबे समय से चल रही बीमारी को अनदेखा न करें, सीधे डॉक्टर के पास जाकर परामर्श लें और उनके निर्देशों का पालन करें. आपके पास कोई कीमती वस्तु है तो उसे संभाल कर रखें क्योंकि चोरी की आशंका है. परिवार में रूठे हुए सदस्यों को मनाने का दिन है, जाइए कुछ मनुहार कीजिए और मना लीजिए.
तुला- आज के दिन ईर्ष्यलुओं की संख्या में बढ़ोत्तरी हो सकती है ऐसे में आप भी किसी की बुराई न करें अन्यथा बातें छिप नहीं सकती है. ऑफिस में अनावश्यक बोलचाल से बचें. पार्टनर से किसी बात पर विवाद हो सकता है, संबंधों में पारदर्शिता बनाएं. युवाओं को अनावश्यक रूप से अधिक नहीं घूमना चाहिए, चोट-चपेट लग सकती है. सेहत के मामले में बिना डॉक्टर की सलाह के दवा न लें अन्यथा कोई समस्या पैदा हो सकती है. माता पक्ष की ओर से कुछ तनाव हो सकता है, संकट हो तो उनकी मदद करें. पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित करा सकते हैं या ऐसे कार्यक्रम में शामिल भी हुआ जा सकता है.
वृश्चिक- आज के दिन मूड बदलने के लिए पुस्तकें पढ़नी चाहिए इससे ज्ञान में वृद्धि होगी और भविष्य में काम आएगी. समाज के सभी आयामों में पूरी ईमानदारी के साथ निभाएं, यह समय का तकाजा भी है और आपके लिए जरूरी भी. ऑफिशियल कार्यों को पूर्ण करने के लिए सहयोगियों की मदद लेनी होगी. व्यापारियों को पैसों के मामले में सोच समझ कर फैसला लेना होगा. बिना विचार निर्णय से नुकसान हो सकता है. सिर के पीछे, पीठ और कमर में दर्द होने की आशंका है, कोई भारी सामान झुक कर न उठाएं.,बड़े भाइयों से संबंधों को अच्छा करने का प्रयास करें, उनसे मिलें दुख दर्द पर चर्चा करें.
धनु- आज के दिन आपको लोगों के साथ घुल मिल कर रहना होगा. कुसंगति से बचें. काम पूरा न होने का असर तनाव के रूप में दिख सकता है, काम अधिक है तो देर तो लगना स्वाभाविक है. खुदरा व्यापारियों के लिए दिन अच्छा मुनाफा कमाने वाला है, ग्राहकों की अच्छी आमद होगी जिससे बिक्री बढ़ेगी. युवाओं को व्यवहार में विनम्रता और मृदुलता लानी चाहिए, इन दो गुणों की कमी से आपको नुकसान उठाना पड़ता है. कब्ज संबंधी दिक्कत हो सकती है, अपने खानपान में फल और फाइबर वाली चीजों का इस्तेमाल बढ़ाएं. जिनका जन्मदिन है, उन्हें परिजन खास उपहार दे सकते है, यह दिन परिवार के साथ मनाएं.
मकर- आज के दिन मकर राशि वाले क्रोध कतई न करें, अधिक क्रोध के कारण आपकी सामाजिक छवि बिगड़ सकती है. ऑफिस में नई जिम्मेदारी मिल सकती है, इस जिम्मेदारी का ठीक से निर्वहन करें. व्यापारिक चिंता रहेगी और यह स्वाभाविक भी है किंतु इससे तनाव में न आएं, ऊंच नीच होती रहती है. युवा वर्ग अपने कमजोर विषयों को मजबूत करने में सक्षम होंगे, अब अपने कमजोर विषय पर ध्यान देना चाहिए. हृदय या रक्तचाप के मरीजों को सावधानी रखनी होगी नहीं तो किसी समस्या का सामना करना पड़ सकता है. घर परिवार के विवादों को आपसी सूझबूझ और तालमेल से निपटाने का प्रयास करिए.
कुम्भ- आज के दिन अपनी क्षमता के अनुसार किसी जरूरतमंद व्यक्ति की मदद कर पुण्यों को संचित करें. कामकाज से संबंधित मामलों में परिस्थितियों को देखते हुए अपना दृष्टिकोण बदलना होगा, केवल अपने काम से काम रखिए. खुदरा व्यापारियों की बिक्री कुछ कम होगी जिससे निराश न हों, साझेदारी वाले व्यापारियों को लाभ कमाने का योग है. युवाओं को नौकरी की खोज में भाग दौड़ करनी पड़ सकती है. हाईपर एसिडिटी को लेकर सजग रहना चाहिए, मिर्च मसाले और खट्टी चीजों को खाने से परहेज करना चाहिए. जो लोग परिवार के साथ नहीं रहते हैं उन्हें घर आकर या फिर फोन के द्वारा उनसे संपर्क करना चाहिए.
मीन- आज महत्वपूर्ण कार्य करने का जा रहे हैं तो पहले ईश्वर की आराधना करें, ऐसा करने से सब कार्य पूर्ण होंगे. सहकर्मी और और अधीनस्थों के स्वभाव परेशान करेंगे, साथ ही टारगेट बेस काम करने वालों पर काम का दबाव रहेगा. व्यापारी वर्ग माल का स्टॉक बनाए रखें, कभी भी अच्छी डिमांड आ सकती है तब कोई परेशानी न उठानी पड़े. जंक फूड और नॉनवेज न खाएं, आपकी सेहत के लिए यह ठीक नहीं है. विवाह योग्य संतान के लिए रिश्ता आ सकता है, बच्चों के रिश्ते सही आयु होने पर कर योग्य मैचिंग मिलने पर कर देने चाहिए. पिताजी के साथ समय व्यतीत करने से अच्छा लगेगा.