VIDEO: दिल दहलाने वाला ये खौफनाक हादसा कन्नौज के तालग्राम स्थिति माधौनगर गांव में हुआ. यहां कतकी का मेला चल रहा था, मेले में गांव की 13 वर्षीय अनुराधा झूले पर बैठकर झूला झूल रही थी. तभी इसके बाल झूले के पाईप में फंस गये, वह चीखी लेकिन शोर में किसी को उसकी आवाज सुनाई नहीं दी. आखिर जब उसका बालों का पूरा खोपड़ा जड़ से अलग हो गया तो झूला चलाने वाले की नजर उस पर पड़ी. बालों के खोपड़ी से अलग होने के बाद किशोरी बेहोश हो गयी और मेले में भगदड़ मच गयी. मौके पर पहुंचे परिजन अनुराधा को मेडिकल कॉलेज ले गये, जहां हालत गंभीर होने पर उसे लखनऊ रिफर कर दिया गया. किशोरी के बाल जड़ से उखड़ झूले पर टंगे होने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.